- कमलनाथ ने सरकार पर बोला हमला, ट्विटर पर लिखा- झूठे वादे कर मुकर जाना,

कमलनाथ ने सरकार पर बोला हमला, ट्विटर पर लिखा- झूठे वादे कर मुकर जाना,

 शिवराज का नेचर और सिग्नेचर

भोपाल। मध्यप्रदेश में विश्वविद्यालय की परीक्षा निरस्त होने और कर्मचारियों की हड़ताल पर पूर्व सीएम एवं पीसीसी चीफ कमलनाथ ने सरकार पर जमकर हमला बोला है। उन्होंने ट्विटर पर लिखा है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान तमाशेबाजी में व्यस्त हैं और पूरा प्रदेश हड़तालों का प्रदेश बनता जा रहा है।



शिक्षकों और कर्मचारियों की हड़ताल के कारण प्रदेश की प्रमुख यूनिवर्सिटियों में परीक्षाएं स्थगित करनी पड़ी हैं। यह लाखों छात्रों के भविष्य के लिए शुभ संकेत नहीं है। प्रदेश में संविदा कर्मचारी, सरकारी कर्मचारी, अधिकारी, शिक्षक, चिकित्सक, नर्स और जो भी विभाग हैं, 


यह भी जानिये ..............................


उन सब में आए दिन हड़ताल हो रही हैं। इन हड़तालों का मुख्य कारण शिवराज सरकार का कुशासन और कर्मचारी विरोधी रवैया है। पहले अधिकारी-कर्मचारियों से झूठे वादे कर देना और बाद में उन से मुकर जाना, शिवराज सरकार का नेचर और सिग्नेचर बन गया है। इस बदनीयत के कारण खरीद-फरोख्त की सरकार को जनता अब स्ट्रेचर पर लाने वाली है।



Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag