-
लूट, हत्याकांड के बाद आरोपी पुलिस की पकड़ से अभी तक दूर, व्यापारियों में बढ़ा आक्रोश
भिण्ड। उमरी थाना क्षेत्र में घर के सामने सर्राफा व्यापारी के साथ लूट हत्या कांड के बाद कस्बे में तनाव बना हुआ है। व्यापारी के साथ बेखौफ होकर हत्या पर लूट की वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार हो चुके हैं। अब तक पुलिस आरोपियों का सुराग तक नहीं लगा सकी है। हत्या आरोपियों की तलाश के लिए पुलिस ने हर संभव प्रयास कर रही है फिर भी अब तक एक भी सबूत पुलिस के हाथ नहीं लग सका है। जिसके बाद व्यापारियों में पुलिस के प्रति भारी आक्रोश बढ़ गया है।शनिवार की शाम करीब 8:00 सराफा व्यापारी मदन मोहन सोनी जब दुकान से अपने घर आ रहा था। तभी पीछा करते हुए अज्ञात बदमाशों ने साइकिल सवार व्यापारी थैलों को लूटते हुए गोली मारकर हत्या कर दी थी। इसके बाद पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई। पुलिस ने आरोपियों की तलाश के लिए सर्चिंग शुरू कर दी थी। हर ओर नाकाबंदी किए जाने की बाद पुलिस के हाथ कोई सबूत नहीं लगा। इधर तनाव को देखते हुए भारी मात्रा में उमरी में पुलिस फोर्स तैनात किया गया।
मृतक मदन मोहन के शव का पीएम कराते हुए परिजनों को सौंप दिया गया। शनिवार की दोपहर के समय व्यापारी के शव का अंतिम संस्कार कराया गया। अंतिम संस्कार के समय उमरी एवं भिंड के सराफा व्यापारी भारी संख्या में मौजूद रहे। व्यापारियों ने विरोध में उमरी का मुख्य बाजार बंद रखा। व्यापारियों का विरोध देखते हुए क्षेत्र में जगह-जगह पुलिस बल तैनात किया गया।
रविंद्र शर्मा को सौंपी उमरी की कमान
भिंड एसपी मनीष खत्री ने व्यापारी सोनी की हत्या और लूट की वारदात को ध्यान में रखते हुए उमरी थाने की कमान निरीक्षक रविंद्र शर्मा को सौंप दी है। रविंद्र शर्मा वर्तमान में मेहगांव थाने में पदस्थ थे। निरीक्षक शर्मा को मेहगांव से उमरी भेजा गया है। मेहगांव की कमान निरीक्षक ओपी मिश्रा को दी गई है।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!