- कोल्लम-चेन्नई एग्मोर एक्सप्रेस ट्रेन में अचानक आई दरार

कोल्लम-चेन्नई एग्मोर एक्सप्रेस ट्रेन में अचानक आई दरार

चेन्नई। तमिलनाडु में रविवार को कोल्लम-चेन्नई एग्मोर एक्सप्रेस ट्रेन में अचानक दरार आ गई, जिसका पता चल गया और एक बड़ा हादसा टल गया। दरार वाले कोच एस-3 को ट्रेन से अलग कर दिया गया। नया कोच जोड़ा गया और फिर ट्रेन रवाना हुई। ओडिशा के बालासोर में हुए भीषण ट्रेन हादसे के बाद अभी राहत का काम जारी ही है। इस बीच तमिलनाडु में एक बोगी में दरार का मामला सामने आया है।


मीडिया रिपोर्ट के अनुसार कोल्लम-चेन्नई एगमोर एक्सप्रेस कोल्लम चेन्नई से जा रही थी। रविवार की शाम ट्रेन अभी सेंगोट्टाई स्टेशन पहुंची थी कि रेलकर्मियों का ध्यान ट्रेन के एक कोच के निचले हिस्से में आई दरार पर पड़ी। कोल्लम-चेन्नई एगमोर एक्सप्रेस के एस-3 कोच के निचले हिस्से में दरार आई थी। दरार पहिए के पास थी। रेलकर्मियों ने तुरंत इसकी जानकारी अधिकारियों को दी, इसके बाद आनन-फानन में ट्रेन को वहीं रोक दिया गया।


कोल्लम-चेन्नई एगमोर एक्स्प्रेस को सेंगोट्टोई स्टेशन पर ही रोककर तत्काल दरार वाले डिब्बे में सवार यात्रियों को किसी तरह समझा-बुझाकर अगल-बगल के डिब्बों में शिफ्ट किया गया। इस पूरी कवायद में करीब एक घंटे का समय लग गया। 


घंटेभर की देरी के बाद से कोल्लम-चेन्नई एगमोर एक्सप्रेस को आगे के लिए रवाना किया गया और इसकी सूचा मदुरै स्टेशन के अधिकारियों को भी दे दी गई। इसके बाद जब ट्रेन मदुरै पहुंची तो एस-3 कोच को अलग कर उसकी जगह नया डिब्बा जोड़ा गया और फिर सभी यात्रियों को उसमें शिफ्ट किया गया। बताया जा रहा है कि दरार काफी बड़ी थी और पहिए के ठीक ऊपर थी।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag