नई दिल्ली। दिल्ली के कालकाजी स्थित डीडीए की बुलडोजर कार्रवाई के बाद अब आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी में सियासी संग्राम शुरू हो चुका है। दोनों पार्टियों ने इसके लिए एक-दूसरे को जिम्मेदार ठहराया है। वहीं दूसरी तरफ कालकाजी से झुग्गियों पर बुलडोजर चलने के बाद झुग्गियों में रहने वाले लोग भी सड़कों पर आ चुके हैं।
उधर, दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी द्वारा कालकाजी के भूमिहीन कैंप पर डीडीए द्वारा चले बुलडोजर के वीडियो को ट्वीट कर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधा है। उन्होंने एक वीडियो वीडियो ट्वीट करते हुए कहा कि चुनाव से पहले प्रधानमंत्री कहते हैं कि जहां झुग्गी हैं वहीं मकान हैं, लेकिन चुनाव के बाद उन्हीं झुग्गियों पर बुलडोजर चलाते हैं। वहीं इन्हीं आरोपों पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने जवाब देते हुए कहा कि - झूठ बोलने की भी कोई सीमा होती है
लेकिन आम आदमी पार्टी की सरकार से झूठ के अलावा और कोई भी अपेक्षा कैसे किया जा सकता है। शिक्षा मंत्री को जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि आपकी जानकारी के लिए भूमिहीन कैंप के सभी 1862 निवासियों को फ्लैट आवंटित हो चुके हैं। 1200 से अधिक लोग फ्लैट का कब्जा ले चुके हैं। डीडीए भूमिहिन कैंप केवल उन्हीं घरों को तोड़ रहा है जिनके रहने वाले वहां से फ्लैट में शिफ्ट हो चुके हैं और वह भी कानूनी कार्रवाई पूरी करके। इसलिए मोदी जी जो कहते हैं उसे हमेशा पूरा करते हैं और उन्होंने जहां झुग्गी वहीं मकान के तहत जरूरतमंदों को मकान भी दिए हैं पर AAP को ओछी राजनीति करने और दुष्प्रचार करने में महारत हासिल है।
ट्विटर पर एक दूसरे पर सियासी तंज कसने के बाद शिक्षा मंत्री आतिशी देर रात खुद मौके पर पहुंची और लोगों से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने जनता से बातचीत करने के बाद उनका साथ देने का आश्वासन दिया और पानी बिजली का इंतजाम के साथ साथ इस मामले को लेकर सुबह केस फाइल करने का भी भरोसा दिया और कहा कि गरीबों के हक की लड़ाई में हम उनके साथ हैं। वहीं भारतीय जनता पार्टी पर हमला बोलते हुए उन्होंने कहा कि बीजेपी ने एक बार फिर से विश्वासघात किया है। अपने चुनावी जुमले जहां झुग्गी वहां मकान को तो पूरा न कर सके लेकिन भूमिहीन कैंप कालकाजी में डीडीए के बुलडोजर चलाकर गरीबों के घर जरूर उजाड़ दिए।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!