- अतीक-अशरफ के हत्यारोपियों की न्यायिक हिरासत 14 दिन और बढ़ी

अतीक-अशरफ के हत्यारोपियों की न्यायिक हिरासत 14 दिन और बढ़ी

प्रयागराज। प्रयागराज सीजेएम कोर्ट में बुधवार को माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ हत्याकांड की सुनवाई हुई। एसआईटी ने शूटर लवलेश तिवारी, सनी सिंह और अरुण मौर्या की न्यायिक हिरासत 14 दिन और बढ़ाने की मांग की, जिसे कोर्ट ने मंजूर कर लिया। अब 20 जून तक तीनों हत्यारोपी प्रतापगढ़ जेल में ही न्यायिक अभिरक्षा में ही रहेंगे। मामले की अगली सुनवाई 20 जून को सीजेएम कोर्ट में होगी।



इससे पहले एसआईटी तीनों आरोपियों से प्रतापगढ़ जेल में पूछताछ कर चुकी है। अब जून के अंतिम सप्ताह में चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी है। इसके बाद ट्रायल शुरू होगा और आरोप तय होंगे। 15 अप्रैल को पुलिस हिरासत में अतीक और अशरफ की गोली मारकर हत्या हुई थी। इस मामले की जांच एसआईटी और न्यायिक जांच आयोग कर रहा है।


यह भी जानिये ............................

मणिपुर हिंसा पर पीएम मोदी चुप क्यों हैं, वहां जाकर सुलह की अपील क्यों नहीं करते : कांग्रेस


 हत्यारोपी सनी सिंह, लवलेश तिवारी, अरुण मौर्या के खिलाफ पुलिस चार्जशीट दाखिल करने की तैयारी कर ली है। असलहों की फॉरेंसिक जांच को आधार बनाया जा रहा है। फॉरेंसिक जांच और एफएसएल रिपोर्ट में सामने आया है कि हत्या जिगाना पिस्टल से की गई है। सनी को साजिश रचने का मुख्य आरोपी माना जा रहा है। सनी सिंह ने हत्या के लिए लवलेश, अरुण को तैयार किया था।


 याद हो कि माफिया अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की 15 अप्रैल 2023 को कालीन अस्पताल में पुलिस हिरासत में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या करने वाले आरोपी सनी सिंह, लवलेश तिवारी और अरुण मौर्या ने कॉल्विन हॉस्पिटल में पुलिस के सामने सरेंडर कर दिया था। हत्या के बाद सनी सिंह का यह बयान आया था कि उसने माफिया डॉन बनने के लिए अतीक अहमद और अशरफ की हत्या की है। इसके पीछे और किसी का हाथ नहीं है।


Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag