- इंदिरा गांधी हत्याकांड झांकी मामला गर्माया

कनाडा राजदूत बोले- हरकत से स्तब्ध, भारतीय विदेश मंत्री ने कहा- रिश्तों के लिए अच्छा नहीं
जालंधर: कनाडा के ब्रैम्टन शहर में नगर कीर्तन की आड़ में पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या पर झांकी निकालने का हर तरफ विरोध शुरू हो रहा है। ब्रैम्पटन शहर में झांकी निकालने पर कनाडा के भारत में राजदूत ने भी कड़ी आपत्ति दर्ज की है। इसके अलावा भारत के विदेश मंत्री एस जयशंकर ने कहा कि अलगाववादियों, चरमपंथियों को तरजीह रिश्तों के लिए अच्छी नहीं है।


कनाडा के राजदूत कैमरन मैके ने ट्वीट कर लिखा कि एक कार्यक्रम की रिपोर्ट से मैं स्तब्ध हूं, जिसमें भारत की पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की हत्या का जश्न मनाया गया था। कैमरन ने कहा कि नफरत या हिंसा के महिमा मंडन के लिए कनाडा में कोई जगह नहीं है। वह इन सारी गतिविधियों की कड़ी निंदा करते हैं।


अलगाववादियों, चरमपंथियों को जगह देना अच्छा नहीं
भारत के विदेश मंत्री डॉक्टर एस जयशकंर ने कनाडा की आलोचना भी की है। पत्रकार सम्मेलन में दिवंगत पीएम इंदिरा गांधी की हत्या के जश्न के बारे पूछे गए सवाल पर कहा कि मुझे लगता है कि यह एक बड़ा गंभीर मुद्दा है। वोट बैंक की राजनीति की आवश्यकताओं को एक तरफ रखकर यह समझने की जरूरत है कि जिससे कोई नुकसान हो ऐसा काम क्यों कोई करेगा। उन्होंने कहा कि मुझे लगता है कि यह एक बड़ा अंतर्निहित मुद्दा है, उस स्पेस के बारे में जो खालिस्तानी अलगाववादियों, चरमपंथियों, हिंसा की वकालत करने वाले लोगों को दिया जा रहा है। विदेश मंत्री ने स्पष्ट कहा कि मुझे लगता है कि यह रिश्तों के लिए अच्छा नहीं है और कनाडा के लिए भी अच्छा नहीं है।


कनाडा के ब्रैम्पटन शहर में निकाली गई थी झांकी
कनाडा के ब्रैम्पटन शहर में इंदिरा गांधी की हत्या की झांकी निकाली गई थी। इसमें दो सिख गनमैनों (सतवंत सिंह और बेअंत सिंह) को भारत की पूर्व प्रधानमंत्री को गोली मारते दिखाया गया। झांकी में ऑपरेशन ब्लू स्टार और 1984 के सिख विरोधी दंगों के बैनर भी थे। 4 जून को खालिस्तानी समर्थकों की ओर से निकाले गए करीब 5 किलोमीटर लंबे नगर कीर्तन में यह झांकी दिखाई गई थी।


 6 जून को ऑपरेशन ब्लू स्टार की 39वीं बरसी पर इस झांकी के फोटो-वीडियो पोस्ट किए गए। झांकी के वीडियो सामने आने के बाद कनाडा में ही इसका विरोध शुरू हो गया है। सोशल मीडिया पर झांकी के वीडियो अपलोड कर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो के सुरक्षा सलाहकार इसके लिए जिम्मेदार लोगों पर एक्शन लेने की मांग के लिए कैंपेन चला रहे हैं।


Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag