नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्र.18 में सीसी रोड का मामला, जो फर्जीवाड़ा चढ़ने की जा रही भेंट -सरकारी खजाने में लूट की हुई सारी हादें पार, नपा द्वारा बनी हुई सड़कों की हो रही टेंडर प्रक्रिया पूर्ण -शशिकांत गोयल भिण्ड। नगर पालिका पर भ्रष्टाचार, घपले, घोटालों के आरोप कईबार लग चुके हैं और ऐसे कई मामले पहले भी सामने आये हैं जिस पर नपा अफसरों को वरिष्ठ अधिकारियों ने फटकार भी लगाई फिर भी स्थिति में सुधार नहीं हो रहा है। ऐसा मामला फिर से निकलकर सामने आया हैं जहां एक बनी बनाई सड़क का फिर से टेंडर प्रक्रिया पूरी कर सरकारी खजाने में लूट करने की तैयारी की जा रही है।
यहां आपको बता दें कि नगरीय क्षेत्र के वार्ड क्र.18 में सीसी रोड मय नाली निर्माण कार्य प्रदीप से राजेश जैन एवं अजय दीक्षित से बहदुर तक करने के लिए नपा द्वारा टेंडर प्रक्रिया पूर्ण की गई है और जल्द ही यह रोड भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ने के लिए तैयार है और लाखों रुपये बंदरबांट करने की योजना बनाई गई है। जब यह जानकारी बेजोड़ रत्न को मिली तो मौके पर जायजा लेने के लिए टीम धरातल बुधवार को पहुंची जहां वार्ड क्र.18 में प्रदीप से राजेश जैन एवं अजय दीक्षित से बहदुर सड़क मय नाली के पहले से बनी हुई है, कम्पलीट है ठीक स्थिति में है और कहीं पर भी किसी तरह से भी डेमेज ऐसा कुछ भी नहीं है जिसके वावजूद भी 4 अप्रेल को नगर पालिका ने विज्ञाप्ति निकालक दुबारा से टेंडर ईशू करवायें हैं। मतलब बनी बनाई रोड, रोड तो नहीं बनेगी लेकिन फर्जी बिल लगाकर भुगतान जरुर निकल जायेगा। बनी बनाई रोड को फिर से दिखाया जा रहा है। यह विज्ञाप्ति अपने-आप में सिद्ध करती है कि अवैध कमाई इस योजना के नाम से करने जा रहा है या फिर शामिल है। यदि फिर से यह सीसी सड़क बनाई जाती है तो बात सिद्ध होती है कि शासन के खजाने पर लूट की जा रही है। या फिर यह समझें कि कमीशन-खोरी के चक्कर में इस तरह की विज्ञाप्ति निकलकर सरकारी खजाने में लूट करना कितना जायज है।
बनी हुई सड़क बनेगी या फिर भ्रष्टाचार की चढ़ेगी भेंट भिंड नगर पालिका क्षेत्र के वार्ड क्र.18 में सीसी रोड मय नाली निर्माण कार्य प्रदीप से राजेश जैन एवं अजय दीक्षित से बहदुर तक बनाने के लिए टेंडर प्रक्रिया मई माह में पूर्ण की गई है और इसके लिए 4 अप्रेल 2023 को विज्ञाप्ति भी जारी की गई, जिसमें सीसी सड़क की लागत 8 लाख 33 हजार 097 रुपये से बनाई जाना है। लेकिन सवाल यह उठता है कि बनी हुई सड़क को फिर से बनाने की क्या जरुरत पड़ रही है या फिर यह समझें कि भ्रष्टाचार करने के लिए यह फर्जीवाड़े को अंजाम दिया जा रहा है। वार्डवासी बोले अभी यह सड़क 10 वर्ष ओर चलेगी वार्ड क्र.18 में जहां सड़क बनायी जा रही है वहां टीम पहुंची और मोहल्लेवासियों से चर्चा की तो उन्होंने बताया कि साहब अभी यह सड़क 10 वर्ष ओर चलेगी और यहां पर किसी तरह का जल भराव की स्थिति नहीं होती है और नालियों में पानी निकलता है। समझ से यह बात परे है कि किसी को किसी तरह की परेशानी नहीं है सड़क ठीक-ठाक बनी है फिर क्यों सड़क पर टेंडर डालकर लाखों रुपये निकाले जा रहे हैं, आखिर सरकारी खजाने में लूट करना कब बंद होगा। जल-भराव वाली जगह नपा को नहीं आती नजर नगरीय क्षेत्र के वार्ड क्र.1 से लेकर 39 में ऐसे कई मोहल्ले हैं जहां चंद बारिश होते ही शहर की अनगिनत गलियां जलमग्न हो जाती है और वार्डवासी महीनों घरों में कैद हो जाते हैं ऐसी गलियां क्या अफसरों को नजर आयेगी या फिर इसी तरह से बनी हुई सड़कों की टेंडर प्रक्रिया पूर्ण कर सरकारी खजाने में लूट चलती रहेगी। विगत दिनों बरसात होते ही शहर में कई गली जलमग्न हो गई थी और आज भी उन गलियोंंं में दलदल मचा हुआ है, जहां नपा का ध्यान नहीं जा रहा है। क्या बोले मोहल्लेवासी पढ़िए सड़क तो पहले से ही बनी हुई दुबारा बनने के लिए कोई काम नहीं है और भिंड शहर में हमारी गली ऐसी है कि आज तक किसी तरह का पानी नहीं भरा है और जगह सड़कें तुरंत पानी बरसते ही भर जाती हैं और नालियों से भी पानी निकलने में किसी तरह की कोई परेशानी नहीं है।
-राजेश जैन, वार्ड क्र.18 मोहल्ले निवासी
मेरी सड़क में किसी तरह की परेशानी नहीं है चालू रोड है, ना तो पानी भरता है और अच्छी रोड है अपने पेट भरने के लिए इस तरह का भ्रष्टाचार किया जा रहा है मेरी सड़क पर जल भराव नहीं होता है और कीचड़ भी नहीं होता है और अभी तक मेरी किसी तरह की पेंशन भी नहीं बंधी है।
-कल्लू बाबा, वार्ड क्र.18 गौरी किनारा हाथी खाना दुबारा रोड बनने लायक नहीं है और पानी बरसता है जो यहां पर भरता नहीं है बरसात का पानी आराम से निकल जाता है और यह सड़क अभी 10 साल ओर चलेगी।
-नरेश चंद्र जैन, वार्ड क्र.18 गौरी किनारा हाथी खाना इस रोड पर किसी तरह का जल भराव नहीं होता है, नालियों का पानी भी आराम से निकल जाता है और किसी तरह की किसी को अभी कोई परेशानी नहीं है।
-सौरभसिंह राजावत, वार्ड क्र.19 पार्षद इनका कहना है: शहर में कई जगह टेंडर लगाए जा रहे हैं और पार्षद की मांग पर टेंडर किया गया है और ऐसी बात है तो मामले की जानकारी कर स्थान परिवर्तन कर दिया जायेगा और शहर में जहां भी जलभराव की स्थिति उत्पन्न हो रही है उन सड़कों को बनाना ही हमारी पहली प्राथमिकता रहेगी।
-भानू भदौरिया, उपाध्यक्ष नगर पालिका भिंड मोहल्ले के लोगों का कहना था कि यहां पर पानी भर जाता है इसलिए दुबारा नाली, रोड बनाना है तब वहां पर पानी भरना बंद होगा, इसलिए टेंडर लगवाया है जो टेंडर पहले खुल गया है उसे ही तो बनाई जायेगी और नपा के लोगों को थोड़े ही पता है कौन सी बनी हुई है और नहीं बनी हुई है जो टेंडर खुल गया वह बनायी जायेगी। हमारे द्वारा और भी टेंडर लगाए गये थे, यह क्यों खुल गई मुझे पता नहीं है।
-अलीमउद्दीन काजी, पार्षद वार्ड क्र.18
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!