-
भाजपा नेता के बयान से एनसीपी में उबाल, हो सकता है बबाला
मुंबई। भाजपा नेता नीलेश राणे के विवादित ट्वीट ने नया बवाल पैदा कर दिया है। उन्होंने कहा है कि औरंगजेब का पुनर्जन्म हैं शरद पवार। इस बयान को एनसीपी इस मामले को हल्के में लेने के मूड में नहीं है। दरअसल, औरंगजेब का महिमामंडन वाली कुछ सोशल मीडिया पोस्ट के विरोध में महाराष्ट्र के अहमदनगर और कोल्हापुर समेत कुछ जिलों में कुछ दिनों से बवाल मचा है।
इस मामले में पहले गृहमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा कि अचानक औरंगजेब की इतनी औलादें कहां से आ गईं। इसकी तलाश शुरू है। जवाब में शरद पवार ने कहा कि पोस्टर अहमदनगर में लगाए गए तो पुणे-कोल्हापुर में बवाल क्यों? दो-चार लोगों ने कुछ गलत किया तो इतना भूचाल क्यों? सरकार का काम धार्मिक सौहार्द को बनाए रखना होता है।
अब इस विवाद में बीजेपी नेता नीलेश राणे भी कूद गए हैं। महाराष्ट्र में मुसलमानों और ईसाइयों जैसे अल्पसंख्यक समुदायों के लिए चिंता व्यक्त करने के बारे में दिए पवार के बयान पर राणे ने ट्वीट किया कि चुनाव नजदीक आते ही पवार साहब मुस्लिम समुदाय के लिए चिंतित हो जाते हैं। कभी-कभी लगता है कि शरद पवार औरंगजेब के अवतार हैं। हालांकि राकांपा ने राणे से ट्वीट को हटाने के लिए कहा है, लेकिन भाजपा नेता अभी तक अपने रुख से नहीं डिगे हैं
क्योंकि ट्वीट अभी भी उनके प्रोफाइल पर देखा जा सकता है। कोल्हापुर हिंसा के सिलसिले में अब तक 36 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और तीन किशोरों को हिरासत में लिया गया है। कोल्हापुर के पुलिस अधीक्षक (एसपी) महेंद्र पंडित ने कहा कि अपराधियों की पहचान करने के लिए सीसीटीवी फुटेज को स्कैन किया जा रहा है। वहीं, इस मामले में अब तक कुल चार आपराधिक मामले दर्ज किये जा चुके हैं। ---
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!