- शादी के तैयारियों के बीच पसरा मातम

शादी के तैयारियों के बीच पसरा मातम

सिलेंडर लीकेज होने से लगी आग तीन मासूमों की मौत, दो घायल
भिण्ड। गोरमी के दलेकापुरा में दिल दहला देने वाली घटना घट गई। शादी की तैयारियों के बीच घर के बैठक में रखे सिलेंडर लीकेज होने के कारण आग लग गई। देखते ही देखते आग तेजी से कमरे में फैल गई। इससे बैठक में खेल रहे तीन बच्चों की जलने से मौत हो गई। बच्चों के बचाने गए बाबा और दादी भी गंभीर रूप से झुलस गए। ग्रामीणों ने निजी बोर चलाकर आग पर काबू पाया। महिला को इलाज के लिए गोरमी अस्पताल और बाबा को ग्वालियर के बिरला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। घटना शनिवार सुबह 7.30 बजे की है।


भिंड। गोरमी के दलेकापुरा में शादी की तैयारियों के बीच घर के बैठक में रखे सिलेंडर लीकेज होने के कारण आग लग गई। देखते ही देखते आग तेजी से कमरे में फैल गई। इससे बैठक में खेल रहे तीन बच्चों की जलने से मौत हो गई। बच्चों के बचाने गए बाबा और दादी भी गंभीर रूप से झुलस गए। 


जानकारी के अनुसार 50 वर्षीय अखिलेश पुत्र रुस्तम सिंह कर्ण निवासी दलेका पुरा के छोटे बेटे सतेंद्र की 17 जून को लगुन आनी है। जबकि 22 जून को लहार के कीरतपुरा में बारात जानी है। लगुन कार्यक्रम के लिए श्री कर्ण ने चार-पांच सिलेंडर घर की बैठक में भरवा कर रखे थे। शनिवार सुबह करीब 7.30 बजे एक सिलेंडर लीकेज हो गया। इससे उसमें आग लग गई। आग इतनी तेजी से फैली कि पूरे कमरे को चपेट में ले लिया। इससे कमरे में खेल रहे अखिलेश के बड़े बेटे के बच्चे 6 वर्षीय कार्तिक पुत्र अरविंद कर्ण, सात वर्षीय भावना पुत्री अरविंद कर्ण और बेटी पूजा की बेटी चार वर्षीय परी पुत्री नंदू कर्ण निवासी ग्राम खिरला थाना बाह जैतपुरा जिला आगरा बुरी तरह से झुलस गए। जिससे उनकी मौके पर ही मौत हो गई। जबकि बच्चों को बचाने गए अखिलेश और उनकी पत्नी विमला बुरी तरह से झुलस गए। घर में आग लगी देखकर ग्रामीणों ने निजी बोर चलाकर ाआग पर काबू पाया। इस दौरान गोरमी से फायर बिग्रेड मौके पर पहुंच गई। स्वजन झुलसे अखिलेश और विमला को इलाज के लिए अस्पताल लेकर आए। यहां से प्राथमिक इलाज के बाद 80 फीसद झुलसे अखिलेश को ग्वालियर बिरला अस्पताल के लिए रेफर कर दिया। घटना की सूचना मिलते ही राज्यमंत्री ओपीएस भदौरिया के भतीजे डा. भारतसिंह भदौरिया, मेहगांव एसडीओपी आरकेएस राठौर और गोरमी टीआइ बृजेंद्र सिंह सेंगर मौके पर पहुंच गए।
इनका कहना है:
दलेकापुरा में प्राइमरी जांच में सिलेंडर में आग लगने से हादसा होना लग रहा है। हमने एफएसएल टीम बुलाई है। जांच के बाद ही कुछ कह पाएंगे। घटना में तीन बच्चों की मौत हो गई है। जबकि दो लोग घायल हैं।
आरकेएस राठौर, एसडीओपी मेहगांव

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag