- गृह मंत्री अ‎मित शाह ने उद्धव ठाकरे को बताया धोखेबाज, रैली को ‎किया संबो‎धित

गृह मंत्री अ‎मित शाह ने उद्धव ठाकरे को बताया धोखेबाज, रैली को ‎किया संबो‎धित

नांदेड़। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने उद्घव ठाकरे को धोखेबाज बताया है। उन्होंने महाराष्ट्र में एक रैली के दौरान शिवसेना (यूबीटी) नेता उद्धव ठाकरे पर जमकर निशाना साधा। शाह ने ठाकरे पर 2019 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के बाद मुख्यमंत्री पद के लिए राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी और कांग्रेस से हाथ मिलाकर भाजपा को धोखा देने का आरोप लगाया। 

धोखेबाज हैं उद्धव ठाकरे, तोड़ दिया था फडणवीस को CM बनाने का वादा: अमित शाह  - Aaj Ki Khabar

नरेन्द्र मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में भाजपा के संपर्क अभियान के तहत नांदेड़ में एक रैली को संबोधित करते हुए शाह ने कहा कि भाजपा ने पिछले साल ठाकरे के नेतृत्व वाली एमवीए सरकार को नहीं गिराया, लेकिन वे शिव सैनिक थे जो ठाकरे की नीतियों से थक चुके थे और शरद पवार के नेतृत्व वाली एनसीपी के साथ जाने को तैयार नहीं थे। शाह ने कहा ‎कि मैंने और तत्कालीन मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने 2019 चुनाव से पहले ठाकरे से बातचीत की थी कि अगर एनडीए विजयी हुआ, तो फडणवीस फिर से मुख्यमंत्री होंगे। 

बीजेपी से वादा किया था और फिर...', गृह मंत्री अमित शाह ने उद्धव ठाकरे को बताया  धोखेबाज - Uddhav thackeray sat in congress ncp lap amit shah jibe at shiv  sena ubt

इस पर उद्धव ने सहमति जताई थी। हालांकि, चुनाव परिणाम के बाद ठाकरे ने वादा तोड़ दिया और कांग्रेस-एनसीपी की गोद में बैठ गए।शाह ने कहा कि मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के नेतृत्व वाली शिवसेना को अपना धनुष और तीर वापस मिल गया है और यह तय हो गया है कि असली शिवसेना कौन है। 

अमित शाह के 'विश्वासघाती' वाले तंज पर उद्धव ठाकरे का पलटवार, बोले- गणपति के  सामने ऐसी बातें ठीक नहीं - Uddhav Thackeray hits back Amit Shah betrayal  jibe NTC - AajTak

उन्होंने कहा कि मैं उद्धव ठाकरे को चुनौती देता हूं कि वह तीन तलाक की प्रथा को समाप्त करने, अयोध्या में राम मंदिर निर्माण, समान नागरिक संहिता और मुसलमानों के लिए आरक्षण पर सहमत हैं या नहीं, इस पर अपना रुख स्पष्ट करें। शाह ने ठाकरे पर निशाना साधते हुए कहा, आप दो पत्थरों पर खड़े नहीं हो सकते। आप राज्य के लोगों के सामने बेनकाब हो चुके हैं। गृह मंत्री ने कहा कि कोविड-19 महामारी के दौरान जब पीएम मोदी देशवासियों को वैक्सीन दे रहे थे, तब ठाकरे कार्यालय नहीं गए। को‎विड-19 महामारी के दौरान कार्यालय नहीं जाने के लिए ठाकरे को आलोचना का सामना करना पड़ा था।


Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag