- बेजोड़ रत्न कार्यालय पहुंची सांसद संध्या राय

बेजोड़ रत्न कार्यालय पहुंची सांसद संध्या राय

सांसद संध्या राय से शहर व जिले में व्याप्त भ्रष्टाचार, सामाजिक सोहार्द, होने वाला विकास पर विस्तृत चर्चा की
--शशिकांत गोयल/बेजोड़ रत्न/भिंड
भिण्ड। शहर के जामना रोड तनुष्का गार्डन के सामने स्थित दैनिक बेजोड़ रत्न कार्यालय में शाम 8 बजे भाजपा सांसद संध्या राय एवं पार्टी जिलाध्यक्ष देवेंद्र सिंह नरवरिया सहित मीड़िया प्रभारी अजय शर्मा पहुंचे। जहां सांसद श्रीमती राय एवं पार्टी जिला अध्यक्ष नरवरिया परिवारजनों के साथ मोबाइल से सेल्फी ली और उनको अपनी विचारधारा से जोड़ने के लिए भाजपा में शामिल होने के लिए बात कही। इस मौके पर उन्होंने शहर व जिले में व्याप्त भ्रष्टाचार, सामाजिक सोहार्द, होने वाला विकास पर विस्तृत चर्चा की, जिसमें ब्यूरोचीफ शशिकांत गोयल ने सहभागिता की। 


शहर में बेरोजगारी, तंगहाल बस्तियां, टूटी-फूटी सड़कों पर संध्या राय दिखी और आगामी योजनाएं लाकर उन्हे सही करना का भी संध्या राय का मन दिखा।इसके साथ ही महा जनसंपर्क अभियान के तहत पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं भिण्ड दतिया सांसद संध्या राय,एवं पार्टी जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह नरवरिया ने शहर के प्रबुद्ध जनों के परिवारों के बीच पहुंचकर सरकार की उपलब्धियों को बता कर मोबाइल 9425666111 से मिस कॉल करा कर सरकार के लिए समर्थन मांगा। 


इसके बाद भाजपा सांसद संध्या राय एवं पार्टी जिला अध्यक्ष देवेंद्र सिंह नरवरिया ने शहर के वरिष्ठ चिकित्सक डॉ डीके शर्मा के स्थित निवास चतुर्वेदी नगर लहार रोड पहुंचकर केंद्र सरकार की विभिन्न योजनाओं से अवगत कराया वहीं डॉ शर्मा ने श्रीमती संध्या राय एवं पार्टी अध्यक्ष का रोली से तिलक कर उनका सम्मान किया और अपना समर्थन दिया। सांसद श्रीमती राय के साथ जिला मंत्री उपेंद्र राजौरिया, जिला मंत्री डॉ तरुण शर्मा विशेष रूप से मौजूद थे।


Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag