- गोपनीय डॉक्यूमेंट्स के आरोपों पर भड़के डोनाल्ड ट्रंप, बताया ‎निराधार

गोपनीय डॉक्यूमेंट्स के आरोपों पर भड़के डोनाल्ड ट्रंप, बताया ‎निराधार

ग्रीन्सबोरो। अमेरिका के पूर्व राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने गोपनीय दस्तावेज रखने संबंधी मामले में अपने ऊपर लगे संघीय आरोपों को खारिज कर ‎दिया है। उन्होंने पहली बार लोगों के सामने आकर इसे हास्यास्पद और निराधार करार दिया। उन्होंने उन पर लगे 37 आरोपों को अपने समर्थकों पर हमला बताया और इस घटनाक्रम का राजनीतिक लाभ उठाने की कोशिश की।

Donald Trump furious over the allegations in the classified documents case  | गोपनीय दस्तावेज मामले में लगे आरोपों पर भड़के ट्रंप, कहा- 'राष्ट्रपति पद  के चुनाव की दौड़ में बना ...

 ट्रंप ने जॉर्जिया और नॉर्थ कैरोलाइना में रिपब्लिकन पार्टी के सम्मेलनों को संबोधित करते हुए न्याय विभाग द्वारा लगाए गए आरोपों को राष्ट्रपति के तौर पर उनकी वापसी की संभावनाओं को नुकसान पहुंचाने की कोशिश बताया। ट्रंप ने अपने समर्थकों की भीड़ से कहा ‎कि वे मुझे एक के बाद एक, कई मामलों में निशाना बनाकर मुझ पर हमला करने की कोशिश कर हरे हैं। ऐसा करके वे हमारी मुहिम रोकना चाहते हैं। अंतत: वे मेरे पीछे नहीं आ रहे। वे आपके पीछे पड़े हैं।

राष्ट्रपति पद के चुनाव की दौड़ में बना रहूंगा' : सीक्रेट डॉक्यूमेंट्स के आरोपों  पर भड़के डोनाल्ड ट्रंप - Donald Trump calls federal charges against him  over classified ...
ट्रंप ने संकल्प लिया कि वह अभियोग के बावजूद राष्ट्रपति पद के चुनाव की दौड़ में बने रहेंगे। उन्होंने जोर देकर कहा कि कुछ भी गलत नहीं किया है। हालां‎कि ट्रंप के आवास से गोपनीय दस्तावेज मिलने संबंधी आरोपों से जुड़े अभियोग को शुक्रवार को सार्वजनिक कर दिया गया था। 

डोनाल्ड ट्रंप के खिलाफ गोपनीय दस्तावेजों को रखने का मामला क्या है, जिसमें  उन्हें किया गया है आरोपित? | what is classified document case against donald  trump which ex us president has been indicted - Hindi Oneindia


यहे भी जानिये .......................


यह मामला फ्लोरिडा स्थित ट्रंप के आवास मार-ए-लागो से सैकड़ों गोपनीय दस्तावेज मिलने से जुड़ा है। यह दस्तावेज न्याय विभाग की ओर से ट्रंप के खिलाफ इस संबंध में आपराधिक मामले की पहली आधिकारिक पुष्टि है। अभियोग में इस बात का खुलासा किया गया है कि ट्रंप ने ‘पेंटागन की हमले की योजना’ और सैन्य अभियान संबंधी गोपनीय नक्शा किसी और से साझा किया था। 


Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag