-
रोज खाना चुरा लेती थी रूममेट, महिला ने लिया ऐसा 'खतरनाक' बदला..
लंदन । हाल ही में सारा नाम की एक महिला ने टिकटॉक पर एक वीडियो शेयर किया, जिसे देखकर लोग दंग रह गए। दरअसल, वीडियो में सारा ने कबूला है कि उन्हें अपने खाने की चीजों को मजबूरी में खराब करना पड़ा, क्योंकि उसकी फ्लैटमेट उसे चुरा लेती थी। दरअसल होस्टल या पीजी में रहने वाले लोग अपने घर से आई खाने पीने की चीजों की अहमियत को काफी अच्छे से समझते हैं। वहीं कई बार लोगों को न चाहते हुए भी वह खाना अपने रूममेट या फ्लैट मेट के साथ शेयर करना पड़ता है।
कुछ रूममेट्स ऐसे भी होते हैं जो बिना पूछे अपने रूममेट के खाने पर हाथ साफ कर देते हैं और बहस या झगड़े से बचने के लिए अपने खाने और स्नैक्स गायब होते देखकर भी लोग कुछ नहीं कर पाते। लेकिन हाल में फ्लैटमेट से खाने की चीजों को बचाने के लिए इस महिला ने कुछ ऐसा किया, जिसकी कल्पना आप शायद ही करेंगे।
इंग्लैंड की रहने वाली सारा ने जो वीडियो शेयर किया उसमें वह एक ऑर्गेनिक ब्रिटिश सेमी स्किम्ड मिल्क का डब्बा खोलते हुए नजर आती है। इसके बाद वह उसमें ढेर सारा नमक मिला देती हैं। इसके बाद सारा कैमरे की ओर देखकर कहती हैं- ये लोग चुपके से दूध पीकर वापस रख देते थे ना। अब देखती हूं, कौन इसे अब कैसे पीता है।
वीडियो के कैप्शन में उसने लिखा, इस बात का मुझे कोई पछतावा नहीं है। और हां, किसी ने तो इस दूध को पिया था।’ वीडियो को लाखों बार देखा जा चुका है और लोगों ने इसपर ढेरों रिएक्शन्स भी दिए हैं। एक यूजर ने लिखा- ऐसे कुछ भी करने से पहले तुम्हें अपनी रूममेट को एक बार चेतावनी देनी चाहिए थी। वहीं एक अन्य ने लिखा कि- ये क्या बचकानी हरकत है। अगर कोई नीच हरकत करता है तो क्या हमें उसके साथ और नीच हो जाना चाहिए?
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!