- पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने की अलीगढ़ का नाम हरीगढ़ करने की मांग

पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने की अलीगढ़ का नाम हरीगढ़ करने की मांग

अलीगढ़। बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र मोहन शास्त्री ने यूपी के अलीगढ़ जिले का नाम बदलकर हरिगढ़ करने की मांग की है। उन्होंने सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ से अलीगढ़ का नाम बदलने की डिमांड की है। पंडित धीरेंद्र शास्त्री के इस बयान के बाद जिले के युवाओं में भी जोश देखने को मिल रहा है।

अलीगढ़ का नाम जल्द होना चाहिए हरीगढ़, पंडित धीरेंद्र शास्त्री के इस बयान से  खड़ा हुआ बवाल - Now bageshwar dham baba pndit dhirendra shastri supports  demand of aligarh named to be

 उनका कहना है कि वह अलीगढ़ का नाम परिवर्तन करने की काफी लंबे समय से मांग कर रहे थे। अब प्रख्यात कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री ने भी उनकी मांग का समर्थन किया है। दरअसल, अलीगढ़ महानगर के हरदासपुर स्थित 108 कुंडीय महायज्ञ और भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में प्रख्यात कथावाचक धीरेंद्र मोहन शास्त्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शिरकत की। इस दौरान उन्होंने एक बड़ा बयान दिया, जिसमें कहा कि अलीगढ़ का नाम हरिगढ़ हो जाएगा तब वह यहां आएंगे।

Pandit Dhirendra Shastri said Aligarh should be named Harigarh | अलीगढ़ का नाम  हरीगढ़ होना चाहिए, पंडित धीरेंद्र शास्त्री के बयान से खड़ा हुआ बवाल |  Patrika News

 जिसे लेकर अलीगढ़ महानगर में विभिन्न प्रकार की चर्चाएं देखने और सुनने को मिल रही हैं। वहीं कुछ युवाओं का कहना है कि अलीगढ़ का नाम कभी भी अलीगढ़ नहीं था, लेकिन कुछ आताताइयों ने अपने कार्यकाल के दौरान इसका नाम अलीगढ़ कर दिया।
भाजपा से जुड़े कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को धीरेंद्र मोहन शास्त्री के इस बयान का संज्ञान लेना चाहिए और अलीगढ़ का नाम हरीगढ़ कर देना चाहिए।

अब धीरेंद्र शास्त्री ने यूपी के अलीगढ़ का नाम 'हरिगढ़' रखने की मांग उठाई,  bageshwar baba raised voice to change the name of aligarh to harigarh

 जिससे शहर का नाम लेने में अच्छा प्रतीत हो, क्योंकि जब नाम लेता है आदमी तो हरि का नाम उसमें छोड़ जाता है। इसलिए अलीगढ़ का नाम हटाकर उसे हरिगढ़ कर देना चाहिए। उधर अलीगढ़ के धर्मगुरु मुफ़्ती जाहद अली खान ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री के इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि कुछ लोग देश को बर्बादी के रास्ते पर ले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुल्क सबका है। इसमें कुछ हिस्सा मुसलामानों का भी है।

Aligarh: धीरेन्द्र शास्त्री ने जताई दिली इच्छा बोले- "अलीगढ़ का नाम

 यह पहले भी रहा है और आगे भी रहेगा। देश पार्टनरशिप के हिसाब से चलना चाहिए। अगर कोई मुसलामानों का नाम मिटाना चाहता है तो मिटा दीजिए। जब सत्ता बदलेगी तो कोई उनका नाम हटा देगा। देश गृह युद्ध की तरफ जा रहा है।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag