-
पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने की अलीगढ़ का नाम हरीगढ़ करने की मांग
अलीगढ़। बागेश्वर धाम सरकार के पीठाधीश्वर पंडित धीरेंद्र मोहन शास्त्री ने यूपी के अलीगढ़ जिले का नाम बदलकर हरिगढ़ करने की मांग की है। उन्होंने सूबे के मुखिया योगी आदित्यनाथ से अलीगढ़ का नाम बदलने की डिमांड की है। पंडित धीरेंद्र शास्त्री के इस बयान के बाद जिले के युवाओं में भी जोश देखने को मिल रहा है।
उनका कहना है कि वह अलीगढ़ का नाम परिवर्तन करने की काफी लंबे समय से मांग कर रहे थे। अब प्रख्यात कथावाचक धीरेंद्र शास्त्री ने भी उनकी मांग का समर्थन किया है। दरअसल, अलीगढ़ महानगर के हरदासपुर स्थित 108 कुंडीय महायज्ञ और भागवत कथा का आयोजन किया जा रहा है। इस आयोजन में प्रख्यात कथावाचक धीरेंद्र मोहन शास्त्री ने वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए शिरकत की। इस दौरान उन्होंने एक बड़ा बयान दिया, जिसमें कहा कि अलीगढ़ का नाम हरिगढ़ हो जाएगा तब वह यहां आएंगे।
जिसे लेकर अलीगढ़ महानगर में विभिन्न प्रकार की चर्चाएं देखने और सुनने को मिल रही हैं। वहीं कुछ युवाओं का कहना है कि अलीगढ़ का नाम कभी भी अलीगढ़ नहीं था, लेकिन कुछ आताताइयों ने अपने कार्यकाल के दौरान इसका नाम अलीगढ़ कर दिया। भाजपा से जुड़े कार्यकर्ताओं ने कहा कि प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ को धीरेंद्र मोहन शास्त्री के इस बयान का संज्ञान लेना चाहिए और अलीगढ़ का नाम हरीगढ़ कर देना चाहिए।
जिससे शहर का नाम लेने में अच्छा प्रतीत हो, क्योंकि जब नाम लेता है आदमी तो हरि का नाम उसमें छोड़ जाता है। इसलिए अलीगढ़ का नाम हटाकर उसे हरिगढ़ कर देना चाहिए। उधर अलीगढ़ के धर्मगुरु मुफ़्ती जाहद अली खान ने पंडित धीरेंद्र शास्त्री के इस बयान पर तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा कि कुछ लोग देश को बर्बादी के रास्ते पर ले जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मुल्क सबका है। इसमें कुछ हिस्सा मुसलामानों का भी है।
यह पहले भी रहा है और आगे भी रहेगा। देश पार्टनरशिप के हिसाब से चलना चाहिए। अगर कोई मुसलामानों का नाम मिटाना चाहता है तो मिटा दीजिए। जब सत्ता बदलेगी तो कोई उनका नाम हटा देगा। देश गृह युद्ध की तरफ जा रहा है।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!