-
भोपाल के हमीदिया अस्पताल का नाम बदलने की मांग, नगर निगम अध्यक्ष ने सीएम को भेजा पत्र
भोपाल। राजधानी में हमीदिया नाम के संस्थानों और सड़क का नाम बदलने की नगर निगम अध्यक्ष किशन सूर्यवंशी ने मांग की है। इसके लिए श्री सूर्यवंशी ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को पत्र भी लिखा है। पत्र में उन्होंने भोपाल गौरव दिवस के गरिमामयी आयोजन के लिए मुख्यमंत्री को धन्यवाद देते हुए लिखा है कि नवाब हमीदुल्लाह खान ने भोपाल रियासत का भारत में विलय करने का विरोध किया था।
इस बात के भी साक्ष्य हैं कि हमीदुल्ला खान ने पाकिस्तान जाकर वहां वजीर बनने की भी कोशिश की थी। नवाब हमीदुल्ला ने भोपाल की रियासत को पाकिस्तान में शामिल करने की पूरी कोशिश की थी। इसी वजह से भोपाल को दो वर्ष विलंब से आजादी मिली। जहां एक तरफ पूरा देश 15 अगस्त 1947 को आजाद हो गया था, पर नवाब की गलत नीतियों के कारण भोपाल लगभग दो साल तक गुलाम बना रहा और भारत में विलय नहीं हो पाया।
इन तथ्यों से स्पष्ट होता है कि हमीदुल्लाह की मानसिकता भारत विरोधी थी। इसलिए शहर में नवाब हमीदुल्लाह खान के नाम से हमीदिया स्कूल, हमीदिया कालेज, हमीदिया अस्पताल, हमीदिया सड़क एवं अन्य कोई भी स्थान होना उचित नहीं है। इसे बदलकर जल्द देशभक्तों के नाम पर किया जाना उचित होगा। बता दें कि पद्मभूषण से सम्मानित आचार्य रामभद्राचार्य और गीतकार मनोज मुंतशिर शुक्ला भोपाल आकर सार्वजनिक मंचों से इस नगरी का नाम बदलकर भोजपाल करने की मांग उठा चुके हैं।
गीतकार मनोज मुंतशिर शुक्ला ने भोपाल गौरव दिवस पर मोतीलाल नेहरू स्टेडियम में आयोजित कार्यक्रम में मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के सामने कहा था कि अगर शिव के राज में भोपाल का नाम बदलकर भोजपाल नहीं होगा, तो कब होगा। इतना ही नहीं, उन्होंने यहां तक कहा था
कि आखिर क्यों दोस्त मोहम्मद खान जैसे लुटेरे और नवाब हमीदुल्ला जैसे आतंकी के नाम से भोपाल को जाना जाए। मालूम हो कि प्रदेश के कई शहरों एवं चौक-चौराहों के नाम बदलने की मांग उठाई जाती रही है और जनआकांक्षाओं के देखते हुए प्रदेश सरकार का रुख भी अभी तक सकारात्मक ही रहा है। संभव है कि इस मामले पर भी राज्य सरकार गौर फरमाएगी।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!