- मोदी सरकार के दबाव में राहुल गांधी के ट्विटर अकाउंट बैंन किया गया : वेणुगोपाल

मोदी सरकार के दबाव में राहुल गांधी के ट्विटर अकाउंट बैंन किया गया : वेणुगोपाल

ट्विटर के पूर्व सीईओ के बयान पर कांग्रेस हमलावार 

नई दिल्ली । किसान आंदोलन के दौरान मोदी सरकार की आलोचना करने वाले ट्वीट को हटाने और खातों को बंद करने के दबाव के बारे में ट्विटर के पूर्व सीईओ जैक डोर्सी की टिप्पणी पर कांग्रेस नेता केसी वेणुगोपाल ने अपनी प्रतिक्रिया दी है। वेणुगोपाल डोर्सी के शटडाउन दावों पर कहा कि इसकारण उन्होंने राहुल गांधी के ट्विटर अकाउंट पर प्रतिबंध लगाया था। जैक के आरोपों को खतरनाक और सभी के लिए चौंकाने वाला बताकर कहा कि पूरी सरकारी मशीनरी ट्विटर के सीईओ पर विपक्ष की आवाज को दबाने और बंद करने का दबाव बना रही है।


यहे भी जानिये ......................

राहुल गांधी बैन की वजह': ट्विटर पर कांग्रेस नेता पूर्व सीईओ का दावा: केसी  वेणुगोपाल - stockdekhosite.com
इसकारण उन्होंने राहुल गांधी के ट्विटर अकाउंट को बैन किया। वेणुगोपाल ने कहा अभिव्यक्ति की आजादी मीडिया की आजादी कहां है? न केवल संसद में बल्कि हम इस मुद्दे को पूरे देश में उठाएंगे। वहीं राज्यसभा सांसद कपिल सिब्बल का भी बयान सामने आया है। सिब्बल ने कहा कि सबसे पहले मैं जानना चाहूंगा कि डोर्सी ऐसा बयान क्यों देंगे? सिब्बल ने कहा कि राजीव चंद्रशेखर कहते हैं कि यह झूठ है। कांग्रेस की प्रवक्ता सुप्रिया श्रीनेत ने भी दावा किया कि मोदी सरकार के निर्देश पर राहुल गांधी के ट्विटर अकाउंट पर छह महीने के लिए रोक लगाई थी। 

इसलिए उन्होंने राहुल गांधी के ट्विटर अकाउंट पर प्रतिबंध लगा दिया": जैक  डोरसी के "सरकारी दबाव" के आरोप के बाद कांग्रेस नेता वेणुगोपाल | "That's why  ...
बता दें कि केंद्रीय मंत्री राजीव चंद्रशेखर ने ट्विटर के पूर्व सीईओ के बयान पर कहा कि भारत ने ट्विटर को बंद करने की धमकी दी है। उन्होंने जो कुछ कहा है वह सरासर झूठ है। ट्विटर एक ऐसी कंपनी है जो मानती थी कि उसके लिए भारतीय कानूनों का पालन करना जरूरी नहीं है। भारत सरकार शुरू से ही स्पष्ट रही है कि भारत में काम करने वाली सभी कंपनियों को भारतीय कानूनों का पालन करना होगा। 

Twitter Politics | 'इसलिए राहुल गांधी का Twitter अकाउंट किया था बंद...',  ट्वीटर के पूर्व CEO के दावे पर बोले कांग्रेस नेता | Navabharat (नवभारत)



Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag