- दिल्ली में बिजली की डिमांड 7000 मेगा वाट के पार

दिल्ली में बिजली की डिमांड 7000 मेगा वाट के पार

नई दिल्ली। आषाढ़ की गर्मी से धरती तप रही है। तपिश इतनी कि बाहर निकलना मुश्किल है और बिना बिजली के अंदर रहना दूभर। ऐसे में कूलर पंखों और एसी को दिन रात मेहनत करनी पड़ रही है। इसी के चलते बिजली की डिमांड में बढ़ोतरी साफ-साफ दिखाई देने लगी है। दिल्ली में बिजली की बढ़ती डिमांड ने सूरज की तपिश का ‘हीट मीटर’ बनने का काम किया है।

delhi power demand crosses 7000 mw and highest for this season - दिल्ली में  तापमान 44 डिग्री के पार, 7000 मेगा वॉट पहुंची बिजली की मांग, टूटा रिकॉर्ड

 दरअसल राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में मंगलवार को बिजली की डिमांड 7 हजार मेगा वाट के पार पहुंच गई। राजधानी दिल्ली में मंगलवार को इस साल पहली बार बिजली की डिमांड 7 हजार मेगावाट से ज्यादा हुई है। मंगलवार की दोपहर साढ़े तीन बजे दिल्ली में बिजली की डिमांड 7098 मेगावाट तक पहुंच गई, ऐसा इस साल पहली बार हुआ है।

No Worry Delhi! दिल्ली में बिजली की डिमांड 7000 मेगा वाट के पार, केजरीवाल  बोले फ्री है और 24 घंटे है | Delhi power demand surpassed 7000 MW mark  kejriwal says no powercuts | TV9 Bharatvarsh

 एजेंसी से मिली जानकारी के मुताबिक बीआरपीएल के इलाके में बिजली की डिमांड 3103 मेगावाट और बीवाईपीएल के इलाके में 1615 मेगावाट तक पहुंच गई। हालांकि इस भीषण गर्मी में दिल्ली वालों को तपिश के बीच बिजली कटौती के संकट से नहीं जूझना पड़ेगा। ज्यादा बिजली डिमांड बराबर ज्यादा बिजली कटौती का फॉर्मुला टटोलने वालों की टेंशन दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दूर कर दी है।

दिल्ली में झुलसाने वाली गर्मी ने बिजली की मांग पहुंचाई मांग 7000 मेगावाट के  पार - Lalluram

 केजरीवाल ने ट्वीट करते हुए दिल्ली वालों को साफ-साफ बता दिया कि बिजली की डिमांड बढ़ने से उनको कोई टेंशन नहीं होने वाली है। दिल्ली की बिजली बदस्तूर जारी रहेगी और कटौती नहीं होगी। इसपर तड़का लगा है फ्री बिजली का। केजरीवाल ने ट्वीट कर लिखा, ‘दिल्ली में बिजली फ्री है और 24 घंटे है।’ मानसून से पहले ये ही दिल्ली वालों के लिए शायद सबसे बड़ी राहत होगी


Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag