- भाजपा सांसद सत्यपाल सिंह ने मुस्लिम बच्चों को शाकाहारी खाना खाने की सलाह दी

भाजपा सांसद सत्यपाल सिंह ने मुस्लिम बच्चों को शाकाहारी खाना खाने की सलाह दी

बागपत। बागपत से भाजपा सांसद सत्यपाल सिंह ने कहा है कि कमल को वोट दो, नहीं तो लक्ष्मी देवी नाराज हो जाएंगी। यहां मंच से बोलते हुए सांसद ने कहा कि शास्त्रों में लिखा है कि लक्ष्मी का आसन कमल हैं। जिन्हें घर में लक्ष्मी चाहिए तो उन्हें कमल रखना ही होगा। उनेहोंने कहा कि जो कमल के साथ नहीं है उनसे लक्ष्मी नाराज हो जाएंगी। लक्ष्मी को न गाड़ी चाहिए, न कार चाहिए और न ही साइकिल, लक्ष्मी को केवल कमल चाहिए।

BJP MP Satyapal Singh Statement In Nonveg And Vegetarian Food Ann | Baghpat  News: बीजेपी सांसद सत्यपाल सिंह बोले, 'शाकाहारी खाना खाएं बच्चे, मांसाहार  से पड़ता है असर.. '
बागपत सांसद बड़ौत में लाभार्थि सम्मेलन को संबोधित करने पहुंचे थे, जहां उन्होंने सम्बोधन के दौरान ये बयान दिया। इससे पहले एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने मुस्लिम बच्चों को शाकाहारी खाना खाने की सलाह दी थी। उन्होंने कहा था कि आप घर में एक बच्चे को मांसाहार दो और दूसरे को शुद्ध शाकाहारी खाना खिलाओ। 

बागपत BJP सांसद सत्यपाल ने शाकाहार-मांसाहार पर दिया 'ज्ञान', मुस्लिम बच्चों  के लिए ये बोले

दोनों बच्चों की पढ़ाई और स्वास्थ्य में आप फर्क देख लेना। आप खुद तय करोगे कि बच्चे को शुद्ध शाकाहारी खाना देना चाहिए या नॉन वेज देना चाहिए। गौरतलब है कि सत्यपाल सिंह मुंबई के पूर्व पुलिस कमिश्नर रह चुके हैं। 


वे दो बार से बागपत सीट से सांसद हैं। पहली बार वे 2014 में जीते, फिर 2019 के लोकसभा चुनाव में निर्वाचित होकर लोकसभा पहुंचे। कहा जा रहा है कि 2024 के चुनाव को देखते हुए सत्यपाल सिंह ऐसी बयानबाजी कर सुर्ख़ियों में रहना चाहते हैं।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag