-
लोडेड हथियार के साथ राजवीर गुर्जर को उपनिरीक्षक दिलीप समाधिया ने किया गिरफ्तार
किसी गंभीर वारदात देने के इरादे से उक्त क्षेत्र में आया था बदमाश
डबरा ;बेजोड रत्न ब्यूरोद्ध। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के द्वारा पूरे जिले में विशेष अभियान चलाया जा रहा है कि जुआए सट्टाए अवैध शराबए कोकीनए गांजा और अवैध हथियार रखने वाले लोगों के खिलाफ तत्काल कार्यवाही करना है। इसी तारतम्य में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयराज कुबेर के निर्देशन और एसडीओपी हिना खान के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी बेहट दिलीप समाधिया ने मुखविर की सूचना परप मुखत्यारपुरा पहाडी के पास से एक ऐसे बदमाश को लोडेड हथियार के साथ गिरफ्तार किया और आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत आरोपी को मानण् न्यायालय में पेश किया है।
पुलिस सूत्रों के अनुसार थाना प्रभारी बेहट दिलीप समाधिया को गुप्त चरों से सूचना मिली कि मुख्यतयारपुरा गांव के पास पहाडी के नजदीक एक बदमाश किसी गंभीर वारदात को जन्म देने के उद्देश्य से उक्त क्षेत्र में खडा हुआ है। थाना प्रभारी श्री समाधिया ने देर न करते हुए पूरी पुलिस टीम तैयार की और अधीनस्थ अधिकारियों को शीघ्र पूरी घटना की जानकारी दी और पुलिस टीम को साथ लेकर मुखविर के बताए हुए स्थान पर दबिश दी। पुलिस को देखकर एक व्यक्ति ने भागने की कोशिश कीए पुलिस ने घेराबंदी करके एक व्यक्ति को हिरासत में लिया और उसके कब्जे से 315 बसेा का एक लोडेड कट्टा बरामद किया। पुलिस पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम राजीवर गुर्जर पुत्र तहसीलदार गुर्जर 37 साल निवासी पारेसन थाना बिजौली बताया। आरोपी को पुलिस ने हिरासत में लेकर मानण् न्यायालय में पेश किया है।
इनका कहना
बेहट थाना क्षेत्र के अंतर्गत मुख्तयारपुरा गांव से पुलिस ने एक बदमाश को लोडेड हथियार के साथ गिरफ्तार किया है जो किसी गंभीर वारदात को जन्म देने के उद्देश्य से खडा हुआ था। पुलिस ने घेराबंदी करके बदमाश को दबोचा उसके कब्जे से लोडेड हथियार को बरामद किया और आरोपी के खिलाफ आर्म्स एक्ट की धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध कर आरोपी को मानण् न्यायालय में पेश किया है।
दिलीप समाधिया थाना प्रभारी बेहट
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!