-
मणिपुर में लोगों ने घरों पर लिखा 'ये मुसलमानों का एरिया', जानें इसके पीछे की वजह
ताकि हिंसा से बच सकें; कांग्रेस ने पीएम और गृह मंत्री से पूछा- चुप क्यों हैं? इंफाल । मणिपुर में मैतेई-कुकी हिंसा के बीच मुस्लिम मैतेई समुदाय (पांगल) के लोगों ने अपने घरों के बाहर खुद के मुसलमान होने के बारे में लिखा हुआ है। कुकी हमलावर उन्हें मैतेई हिंदू न समझ लें इसलिए वे ऐसा कर रहे हैं।
मणिपुर की 32 लाख की आबादी में पांगल मुस्लिम लगभग ढाई लाख हैं। बिष्णुपुर के क्वाक्ता गांव के अली बताते हैं कि हमें अपनी जान की फिक्र है। राज्य में 46 दिन से हिंसा जारी है। शुक्रवार रात सेना, असम राइफल्स, रैपिड एक्शन फोर्स और राज्य पुलिस ने आधी रात तक फ्लैग मार्च किया।
वहीं, कांग्रेस, एनसीपी और उद्धव गुट की शिवसेना ने मणिपुर हिंसा को लेकर पीएम मोदी और गृह मंत्री अमित शाह की चुप्पी पर सवाल उठाए हैं। जयराम रमेश ने कहा कि मणिपुर की 10 विपक्षी पार्टियों ने 10 जून को पीएम मोदी को लेटर लिखकर मिलने के लिए समय मांगा था। वे अभी भी जवाब का इंतजार कर रहे हैं।
शिवसेना ने सामना के संपादकीय में लिखा कि कुकी मिलिटेंट्स के हमलों में हिंदू मारे जा रहे हैं लेकिन भाजपा ने अपनी आंखें बंद कर रखी हैं। क्या वे लोग हिंदू नहीं हैं? राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी ने कहा कि 3 मई से अब तक 100 से ज्यादा लोग राज्य की हिंसा में जान गंवा चुके हैं, लेकिन भाजपा की केंद्र सरकार और मणिपुर सरकार अब तक शांति बहाल नहीं कर पाई है।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!