- मानसून सत्र में वित्त वर्ष का पहला अनुपूरक बजट पेश करेगी सरकार

मानसून सत्र में वित्त वर्ष का पहला अनुपूरक बजट पेश करेगी सरकार

दस जुलाई से प्रारंभ होगा मप्र विधानसभा का पांच दिवसीय मानसून सत्र
- लाड़ली बहना, किसान ब्याज माफी, ई-स्कूटी सहित अन्य योजनाओं के लिए होंगे प्रविधान

यहे भी जानिये ......................


भोपाल । 10 जुलाई से शुरू होने जा रहे विधानसभा के मानसून सत्र में सरकार वित्तीय वर्ष 2023-24 का पहला अनुपूरक बजट प्रस्तुत करेगी। यह लगभग 25 हजार करोड़ रुपये का हो सकता है। इसमें लाड़ली बहना, किसान ब्याज माफी, विद्यार्थियों के लिए ई-स्कूटी सहित अन्य योजनाओं के लिए अतिरिक्त प्रविधान किए जाएंगे। वित्त विभाग ने सभी विभागों से एक सप्ताह के भीतर प्रस्ताव देने के लिए कहा है।

MP Assembly : मानसून सत्र में वित्त वर्ष का पहला अनुपूरक बजट पेश करेगी मध्य  प्रदेश सरकार - MP Assembly Madhya Pradesh government will present the first  supplementary budget of the financial
नवंबर-दिसंबर में होने वाले विधानसभा चुनाव के कारण इस वर्ष शीतकालीन सत्र नहीं होगा। इस सत्र में द्वितीय और बजट सत्र में तृतीय अनुपूरक बजट प्रस्तुत करती है। अप्रैल-मई में लोकसभा चुनाव के कारण वर्ष 2024-25 के आम बजट के स्थान पर लेखानुदान प्रस्तुत होगा। इस स्थिति को देखते हुए वित्त विभाग ने सभी विभागों से वर्षभर की आवश्यकता का आकलन करते हुए प्रस्ताव देने के लिए कहा गया है। विभागीय अधिकारियों का कहना है कि सरकार की प्राथमिकता वाली सभी योजनाओं के लिए प्रथम अनुपूरक बजट में ही प्रविधान कर दिया जाएगा ताकि किसी को कोई परेशानी न हो।

MP Assembly Monsoon Session: वित्त वर्ष का पहला अनुपूरक बजट पेश करेगी सरकार,  सभी विभागों से एक सप्ताह के अंदर मांगा प्रस्ताव - Lalluram
मुख्यमंत्री लाड़ली बहना योजना के लिए अभी आठ हजार करोड़ रुपये रखे गए हैं। इसमें सवा चार हजार करोड़ रुपये की वृद्धि प्रस्तावित है। इसकी तरह ब्याज माफी के लिए एक हजार 600 करोड़ रुपये की आवश्यकता रहेगी। ई-स्कूटी के लिए 186 करोड़ रुपये चाहिए। विभागों को स्थापना व्यय भी बढ़ाया जा सकता है। 

MP Assembly Session: मानसून सत्र 10 से 14 जुलाई तक,अनुपूरक बजट पास होगा,कई  विधेयक पेश होंगे, mp assembly monsoon session from 10 to 14 july  supplementary budget and many bills introduced

महंगाई भत्ते के लिए 42 प्रतिशत के हिसाब से सभी विभागों को पहले ही राशि दी जा चुकी है, इसलिए इसमें मद में वृद्धि करने की आवश्यकता नहीं होगी। सड़क, सिंचाई सहित अन्य अधोसंरचना कार्यों के लिए निर्माण विभाग को अतिरिक्त राशि का आवंटन किया जा सकता है


Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag