जिम्मेदार बोले क्या आपकी मेरी, पहले कभी मुलाकात नहीं हुई क्या, मैं आकर मिलता हूं
-एनएच-92 हाइवे भिंड-ग्वालियर-मौ तिराहे पर प्राइवेट गुर्गे, ट्रक, डंपर, ट्रेक्टरों से वसूली करते हुए कैमरे में हुए कैद
-शशिकांत गोयल/बेजोड़ रत्न/भिंड
भिण्ड। मेहगांव क्षेत्र के एनएच-92 हाइवे पर स्थित भिंड-ग्वालियर-मौ तिराहे पर खुलेआम प्राइवेट कटरों द्वारा जबरन ट्रक, डंपर, तूरी के वाहन, खंड्डों के ट्रेक्टर-ट्रॉली आदि से दिन-दहाड़े अवैध वसूली चल रही थी, जब इस खेल पर सोमवार दोपहर लगभग 3 बजे बेजोड़ रत्न की इस पर नजर पड़ी तो, यह खेल देखने के लिए एक नाश्ते की दुकान पर बैठकर पूरा माजरा देखा, जब कोई भी रेत, गिट्टी, तूरी की गाड़ी इस तिराहे से होकर निकलती तो उनके पीछे अलग-अलग दिशाओं में जाते हैं और सभी से रुपये लेते हुए जेब में रख लेते हैं। रिपोट्रर ने पूरे खेल को अपने कैमरे में कैद करते हुए संबंधित अधिकारियों को मामले से अवगत कराया। अब यह देखने वाली बात होगी, क्या अवैध वसूली जारी रहेगी, या इस पर कार्यवाही होगी।

इस संबंध में जब मेहगांव थाना प्रभारी से बात की गई तो उन्होंने नगर परिषद के पाले में गेंद उछाल दी, जिसके बाद नप सीएमओ से बात की गई तो उन्होंने गैर जिम्मेदारा बयान दे डाला, आखिर इस अवैध वसूली के पीछे कौन-कौन शामिल है। सवाल यह उठता है क्या किसी वाहन से बिना रसीद के कोई व्यक्ति पैसे ले सकता है। बीच तिराहे पर प्राइवेट गुर्गे खुलेआम खौफ दिखाकर जबरन अवैध वसूली कर रहे हैं। मजे की बात तो यह है कि इस तिराहे से पुलिस, नेतागण, सीएमओ सहित मंत्री, संत्री सभी गुजरते हैं लेकिन अवैध वूसली किसी को नजर नहीं आती है सभी ने अपनी-अपनी आंखों पर पट्टी बांध ली है। आखिर यह गुर्गे किस-किस के संरक्षण में अवैध वसूली को अंजाम दे रहे हैं।
लंबे समय से हो रही अवैध वसूली पर कार्यवाही नहीं
नगर परिषद द्वारा भिंड, ग्वालियर, मौ तिराहे पर खुलेआम बिना रसीद के ट्रक, डंपर, ट्रेक्टर आदि से अवैध वसूली की जा रही है जो किसी को नजर नहीं आ रही है आखिर इस वसूली में कौन-कौन शामिल है। यह मामला पुलिस, नगर परिषद सभी को जानकारी है फिर भी बिना रसीद के अवैध धन उगाही पर रोक नहीं लग रही है।
जिम्मेदार बोले...
रिपोर्ट: आप सीएमओ मेहगांव बोल रहे हैं सर
सीएमओ: हां मैं सीएमओ हूं
रिपोर्ट: मेहगांव के भिंड-ग्वालियर, मौ तिराहे पर कुछ प्राइवेट कटर ट्रक, डंपर, ट्रेक्टरों से अवैध वसूली कर रहे हैं क्या आपके लोग हैं:
सीएमओ: किस संबंध में ले रहे हैं, मेरे नगर परिषद के नहीं हैं
रिपोर्ट: सर यह लड़के कौन है?
सीएमओ: पता नहीं है मेरी जानकारी में नहीं है मैं मालनपुर में बैठा हूं, मेरे पास दोनों जगह का चार्ज है
रिपोर्ट: सर आपके द्वारा इस मामले में कोई एक्शन लिया जायेगा
सीएमओ: बिल्कुल पहले हम मामले को समझते हैं, जिसके बाद कार्यवाही की जायेगी।
रिपोर्ट: सर क्या बिना रसीद के किसी तरह से रुपये लिए जा सकते हैं
सीएमओ: बात काटते हुए सीएमओ बोले आपसे पहले भी हमारी कभी मुलाकात तो हुई होगी ना,
रिपोर्ट: सर आपका क्या वर्जन लिख दूं
सीएमओ: अभी मेरा कोई वर्जन नहीं लिखना, मैं आपके साथ आकर बैठता हूं ओर मेरे पास दोनों चार्ज है आपसे मेरी कभी मुलाकात नहीं हुई है, मैं भिंड आकर मिलता हूं।
-मनोज कुमार शर्मा सीएमओ, नगर परिषद मेहगांव
फोटो नम्बर-1
इनका कहना है:
इस तरह से कोई भी वसूली करता है तो यह गलत है और हम मामले की जांच कराकर कार्यवाही करते हैं।
-वरुण अवस्थी, एसडीएम मेहगांव