नई दिल्ली। देश और दुनिया में मेट्रो सेवा को पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम के मामले में सबसे ज्यादा आधुनिकतम और बेहतर सेवा माना जाता है। इंडिया में दिल्ली मेट्रो अपने यात्रियों को सबसे बेहतर और आधुनिकतम तकनीक सुविधा का लाभ देने के लिए लाकप्रिय है लेकिन गाजियाबाद के साहिबाबाद से दुहाई तक बहुत जल्द सेमी हाई स्पीड ट्रेन सेवा यानी रैपिडएक्स ट्रेन अपने आपरेशन में आने के पहले दिन से यूपीआई के जरिए टिकट पेमेंट की सुविधा प्रदान करने वाली देश की पहली सार्वजनिक परिवहन सेवा बन जाएगी।
यानी रैपिडएक्स ट्रेन आधुनिकतम तकनीक के इस्तेमाल के मामले में पहले दिन से दिल्ली मेट्रो को पीछे छोड़ देगी। ये बात अलग है कि दिल्ली मेट्रो भी यूपीआई पेमेंट की सुविधा बहाल करने की योजना पर काम कर रही है। यहां पर इस बात का जिक्र कर दें कि देश के किसी भी पब्लिक ट्रांसपोर्ट सिस्टम में अभी तक यूपीआई के जरिए पैसों के भुगतान करने की सुविधा नहीं है। दरअसल राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र परिवहन निगम द्वारा पहले चरण में इसका संचालन गाजियाबाद के साहिबाबाद से दुहाई तक किया जाएगा। दूसरे चरण में इसका विस्तार मेरठ के परतापुर तक होने की संभावना है।
रैपिडएक्स में यात्रा करने के लिए एनसीआरटीसी स्टेशनों मे टिकट खरीदने के लिए यात्रियों को कई विकल्प देने जा रहा है। इन सभी विकल्पों में यूपीआई के द्वारा भुगतान की सुविधा भी शामिल है। इसके योजना ही स्टेशनों पर लगने वाले टिकट वेंडिंग मशीन (टीवीएम) लगाए जा रहे हैं। टीवीएम मशीन कैश कार्ड आदि के साथ यूपीआई से भी भुगतान ले सकेगा। ऐसी सुविधा पहली बार देश में किसी मास ट्रांजिट सिस्टम में प्रयोग की जाएगी। टीवीएम के जरिए यूपीआई आधारित भुगतान की सुविधा का लाभ उठाने के लिए यात्रियों को स्क्रीन पर दिखाए गए टिकट खरीदें विकल्प पर टैप करना होगा।
फिर उन्हें स्टेशनों के चार्ट में से गंतव्य स्टेशन का चयन करना होगा। जितने टिकट खरीदना चाहते हैं वह संख्या दिए गए स्थान में भरनी होगी। इसके बाद टिकट के भुगतान के लिए यूपीआई सहित भुगतान के सभी विकल्प स्क्रीन पर प्रदर्शित होंगे। यूपीआई से भुगतान करने के विकल्प के चयन के बाद टीवीएम के पीओएस टर्मिनल पर एक क्यूआर कोड उत्पन्न होगा। यात्री भुगतान करने के लिए किसी भी यूपीआई एप से उस क्यूआर कोड को स्कैन कर सकते हैं।
भुगतान के साथ ही पेपर क्यूआर टिकट टीवीएम से बाहर आ जाएगा। यात्री यूपीआई के अलावा टीवीएम के जरिए बैंक नोट क्रेडिट/डेबिट कार्ड और एनसीएमसी कार्ड वॉलेट का भी यूज कर पाएंगे। एक और खास बात यह है कि टीवीएम का इंटरफेस टिकट खरीदने के लिए यूजर-फ्रेंडली होगा और सामान्य यात्री भी इसका लाभ उठाने में सक्षम होंगे।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!