आरोपियों के पास से 32 बोर की दो पिस्टल, 315 बोर के दो देशी कट्टे तथा 13 जिन्दा राउंड किये जप्त
डबरा (बेजोड रत्न ब्यूरो)। पुलिस अधीक्षक राजेश सिंह चंदेल के निर्देश पर ग्वालियर पुलिस द्वारा अवैध हथियार रखने वालों तथा फरारी आरोपियों की धरपकड़ हेतु जिले में प्रभावी कार्यवाही की जा रही है। 23 जून को ग्वालियर पुलिस को जरिए मुखबिर सूचना प्राप्त हुई कि थाना चीनौर के अपराध क्र 103ञ्च23 धारा 294, 323, 336, 506, 34 भादवि के फरार आरोपी भौरी पुलिया के पास एक बैग लिये खड़े हुए हैं, जिस पर से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराया गया। उक्त सूचना पर से पुलिस अधीक्षक ग्वालियर द्वारा अति0 पुलिस अधीक्षक देहात जयराज कुबेर को थाना चीनौर पुलिस की टीम बनाकर उक्त सूचना की तस्दीक कर फरार आरोपियों को पकड़ने हेतु निर्देशित किया गया।
वरिष्ठ पुलिस अधिकारियों के निर्देशों के परिपालन में एसडीओपी भितरवार अभिनव कुमार बारंगे के कुशल मार्गदर्शन में थाना प्रभारी चीनौर राजीव बिरथरे के नेतृत्व में पुलिस टीम को मुखबिर के बताये स्थान भौरी की पुलिया के पास भेजा गया, पुलिस टीम को भौरी की पुलिया के पास मुखबिर के बताये हुलिया के दो व्यक्ति दिखे, जिनमे एक व्यक्ति के हाथ मे लाल-पीले रंग का बैग था। पुलिस टीम को देखकर दोनों आरोपी भागने लगे, जिन्हें पुलिस टीम द्वारा घेरकर पकड़ लिया गया। पुलिस ने जिन आरोपियों को गिरफ्तार किया, उनका नाम गुरपाल और हरविन्दर जो कि रिश्ते में जीजा-साले लगते है। जिन आरोपियों से पुलिस ने 2 कट्टे, 2 पिस्टल, 315 बोर के 10 कारतूस, पिस्टल के 3 जिंदा राउण्ड बरामद किए। दरअसल, इन आरोपियों ने बीते दिवस रिंकू गुर्जर पर हवाई फायर किए थे, जिस मामले में पुलिस ने आरोपियों के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध किया था और पुलिस आरोपियों को रात से ही गिरफ्तार करने के लिए प्रयासरत थी जो प्रयास सुबह सफल हुए।
पुलिस ने किया आम्स्र एक्ट की धाराओं के तहत अपराध पंजीबद्ध.......
पुलिस टीम द्वारा पकड़े गये दोनों आरोपियों की तलाशी लेने पर एक आरोपी के पेंट के अंदर बाये तरफ एक 315 बोर का लोडेड कट्टा मिला तथा आरोपी के पास मिले बैग को चैक करने पर उसमे एक पिस्टल व एक 315 बोर का देशी कट्टा एवं 315 बोर के 09 जिन्दा राउंड व पिस्टल के 02 जिन्दा राउंड मिले। पुलिस टीम द्वारा दूसरे आरोपी के कब्जे से एक लोडेड पिस्टल मिली। पकड़े गये दोनों आरोपियों से की गई पूछताछ में उनके द्वारा जुर्म करना स्वीकार किया। दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना चीनौर में 25,27 आर्म्स एक्ट का प्रकरण पंजीबद्ध कर उनसे मिले अवैध हथियारों के संबंध में पुलिस द्वारा पूछताछ की जा रही है। थाना चीनौर पुलिस द्वारा दोनों आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार किया गया।
रिंकू गुर्जर पर किया था हवाई फायर आरोपियों ने......
ज्ञात हो कि 22 जून को फरियादी रिंकू गुर्जर निवासी आशो कॉलोनी चीनौर ने थाना पर उपस्थित होकर रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह अपने जानवरों को चराने के लिए ले जा रहा था तभी पकड़े गये दोनों आरोपियों से विवाद होने पर उनके द्वारा कट्टे व पिस्टल से हवाई फायर करते हुए फरियादी को जान से मारने की धमकी देकर फरार हो गये थे। फरियादी की रिपोर्ट पर से थाना चीनौर में अप0क्र0 103ञ्च23 धारा 294, 323, 336, 506, 34 भादवि का प्रकरण पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश प्रारम्भ की गई।
सराहनीय भूमिका.........
उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी चीनोर उनि राजीव बिरथरे, सउनि बनवारी लाल सेन, आर0 अतुल चैहान, संजय शर्मा, बागीश यादव, सुनील कुमार, शिवम गुप्ता, अतुल चैहान, गौरव सिंह की सराहनीय भूमिका रही।
इनका कहना....
चीनोर थाना प्रभारी ने मुखविर की सूचना पर दो शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से दो कट्टे, दो पिस्टल, 315 बोर के 10 कारतूस, पिस्टल के 3 जिंदा राउण्ड बरामद किए है। पुलिस ने दोनों आरोपियों को गिरफ्तार किया है, जिन आरोपियों को मान. न्यायालय में पेश किया हैै।
जयराज कुबेर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक देहात जिला ग्वालियर