-
शासन को लगाया जा रहा लाखों रुपए का राजस्व का पलीता
किसानों की सरसों, गेंहूँ की फ़सल में घटतोली कर लगाया जा रहा बट्टा
भिण्ड । भिंड जिले की लहार मिहोना कृषि उप मंडी में सरसों गेंहूँ की फ़सल ख़रीदी में व्यापारी कर रहे किसानों के साथ छलावा किसानों की ख़रीदी हुई। फ़सल एक तो कम दाम में ख़रीद रहे उस पर तोल में ले रहे एक बोरी पर एक किलो फ़सल ज्यादा यह आरोप किसान बबलू सिंह ने लगाए ओर कहा कि व्यापारी किसानों के साथ प्रबंधक मिली भगत से घपला कर रहे हैं। गल्ला मंडी प्रबंधक की मिलीभगत होने के चलते गल्ला मंडी में की जा रही घटतोली ऊपर रोज़ हो रही टेक्स की चोरी दिनदहाड़े की जा रही है किसानों के साथ ठगी का कार्य सरे राह किया जा रहा है जिला प्रशासन द्वारा गल्ला मंडी के प्रबंधक द्वारा और व्यापारी द्वारा टैक्स की चोरी की जा रही है, समिति प्रबंधक व्यापारियों की मिली भगत से शासन को रोज़ राजस्व को पलीता लगाया जा रहा है। किसानों को गल्ला मंडी के व्यापारी पक्का बिल नहीं देते हैं जिससे अंदाजा लगाया जा सकता है किसानों को गल्ला मंडी के व्यापारी किस तरह लूटने का कार्य कर रहे हैं, उसी गल्ले को गल्ला मंडी के व्यापारियों द्वारा बाहर के व्यापारियों को मेंहग़े दाम में बेच कर की जा रही रही कमाई किसानों से ख़रीदी हुई फ़सल की कच्ची रसीद थमा कर की जा रही टेक्स की चोरी एसा नहीं है क़ि इस क्रत्य की जानकारी ज़िम्बेदार अधिकारी को नहीं है जानकारी होने के बाबजूद कार्यवाही से काट रहे कन्नी तभी तो जिम्मेदार मौन कार्यवाही करेगा कौन आख़िर प्रशासन द्वारा मंडी मे कब कार्यवाही की जाएगी?
इनका कहना है:
कृषि उपज मंडी में चल रहे इस मामले की जाँच कर विधि बत कार्यवाही की जाएगी।
नवनीत शर्मा, अनुविभागिय राजस्व अधिकारी लहार
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!