- बाइक ने मारी बाइक सवार में टक्कर, युवक की अस्पताल में इलाज के दौरान दर्दनाक मौत


डबरा (बेजोड रत्न ब्यूरो)। बिजौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम वीरमपुरा मुख्य मार्ग पर सामने से आ रहे एक मोटर साइकिल चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए वीरमपुरा की ओर जा रहे बाइक चालक में टक्कर मार दी। जिस घटना में बाइक चालक गंभीर रूप से घायल हो गया, घायल अवस्था में घायल युवक को जिला अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन इलाज के दौरान युवक की मौत हो गई। घटना की जानकारी मिलते ही थाना प्रभारी साधना सिंह अपने बल के साथ मौके पर पहुंची और मृतक के शव को अपनी निगरानी में लेकर पोस्टमार्डम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया और पुलिस ने फरियादी की शिकायत पर आरोपी बाइक चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया।
पुलिस सूत्रों के अनुसार बिजौली थाने पहुंचे फरियादी संतोष परिहार पुत्र गंधर्व सिंह 35 वर्ष निवासी ग्राम सीताराम की लावन थाना गोरमी जिला भिंड ने 25 जून को शिकायत दर्ज कराई कि बीते दिवस लगभग शाम 4:30 बजे की बात है कि मैं अपनी मोटर साइकिल क्र. एमपी 07 जेडडी 6218 से अपनी चाची अंगूरी बाई को लेकर अपने गांव सीताराम की लावन से मामा गब्बर को देखने ग्राम करगवां में जा रहे थे। हमारे साथ मेरे चाचा प्रेमसिंह अपनी मोटर साइकिल एमपी 32 एमबी 1189 से थे जो कि हम लोगों से आगे चल रहे थे जैसे ही चाचा प्रेमसिंह वीरमपुरा गांव के आगे लालमन बाबा मंदिर के पास पहुंचे। सामने से आ रही एक मोटर साइकिल क्र. एमपी 07 एनआर 7642 के चालक ने तेजी व लापरवाही से चलाते हुए प्रेमसिंह की मोटर साइकिल में टक्कर मार दी। जिस घटना में प्रेमसिंह गंभीर रूप से घायल हो गया और इस घटना में प्रेमसिंह के सिर में घातक चोट आकर खून निकला। तत्काल प्रेमसिंह को घायल अवस्था में अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन इलाज के दौरान अस्पताल में मौत हो गई। 
पुलिस ने उक्त मामले में अस्पताल से मिली तहरीर पर मृतक के शव को निगरानी में लिया और पोस्टमार्डम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया। परिजनों में संतोष परिहार पुत्र गंधर्व सिंह 35 वर्ष की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी बाइक चालक के खिलाफ अपराध पंजीबद्ध कर लिया जिसे अतिशीघ्र गिरफ्तार किया जाएगा। 
इनका कहना........
बिजौली थाना क्षेत्र के अंतर्गत एक सडक हादसे में युवक की मौत हुई है, हादसा दर्दनाक था लेकिन एक बात उक्त हादसे में सामने आई है कि अगर मृतक युवक हेलमेट लगाए होता तो हो सकता था उसके सिर में घातक चोंटे न आती और उसकी मौत न होती। एक थाना प्रभारी के नाते और ग्वालियर पुलिस की ओर से आम लोगों को जनहित में यह सूचना दी जाती है कि अपने जीवन को सुरक्षित यात्रा के दौरान हेलमेट लगाना अति आवश्यक है, जीवन है तो सबकुछ, क्योंकि एक व्यक्ति की मौत से न जाने परिवार का क्या होता है। हो सकता हो जिस व्यक्ति की मौत हुई है वहीं पूरे परिवार को चलाता हो। 
साधाना सिंह थाना प्रभारी बिजौली 


Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag