-
मुख्तार अंसारी के बड़े साले अनवर शहजाद को HC से बड़ी राहत, जबरन कब्जे के मामले में जमानत मंजूर
प्रयागराज। इलाहाबाद हाईकोर्ट ने माफिया डान मुख्तार अंसारी के बड़े साले अनवर शहजाद को बड़ी राहत दी है। हाईकोर्ट ने जबरन जमीन पर कब्जे के मामले में अनवर शहजाद की जमानत को मंजूर कर लिया है। मुख्तार अंसारी का साला अनवर शहजाद गाजीपुर की जेल में बंद है।
मुख्तार अंसारी के बड़े साले अनवर शहजाद के खिलाफ मसूद ने गाजीपुर कोतवाली में 2023 में मुकदमा दर्ज कराया था। अनवर पर विकास कंस्ट्रक्शन कंपनी पर जबरन कब्जे का आरोप लगाया गया था, इस मामले में आईपीसी की धारा 420, 386 और 506 के तहत एफआईआर दर्ज कराई गई थी।
इस मुकदमे में मुख्तार अंसारी की पत्नी आफशां अंसारी भी अभियुक्त हैं। इलाहाबाद हाईकोर्ट की जस्टिस एसएएच रिजवी की सिंगल बेंच ने इस मामले पर सुनवाई करते हुए अनवर की जमानत याचिका को मंजूर कर लिया है। इससे पहले जनवरी महीने में अनवर शहजाद को गैंगस्टर के मामले में भी जमानत मिल चुकी है।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!