- नशे की लत से घर परिवार के साथ व्यक्ति का व्यक्तित्व बिगड़ता है- ज्ञानेश चतुर्वेदी


डबरा (बेजोड रत्न)। मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद योजना, आर्थिक एवं सांख्यकीय विभाग तथा उच्च शिक्षा विभाग मध्यप्रदेश शासन के संयुक्त तत्वाधान में शासकीय महाविद्यालय भितरवार के प्राचार्य डॉक्टर ज्ञानेश चतुर्वेदी, जिला समन्वयक मध्यप्रदेश जन अभियान परिषद धर्मेन्द्र कुमार दीक्षित, विकास खण्ड समन्वयक अधिकारी भितरवार मनोज दुबे ने नशा निवारण दिवस के अवसर पर शासकीय महाविद्यालय भितरवार में उपस्थित विद्यार्थियों को नशा मुक्ति का संकल्प दिलाया इस अवसर पर प्राचार्य ज्ञानेश चतुर्वेदी ने कहा कि नशा हमेशा दुर्गति की ओर लेजाता हैं इस लिए नशा का त्याग कर सदगति की ओर बढ़ना चाहिए, क्योंकि नशा करने से जहां एक और घर परिवार टूटता है तो वही व्यक्ति का व्यक्तित्व भी बिगड़ जाता है, इसीलिए हर हमेशा नशीले पदार्थों के उपयोग से बच्चे और देश की उन्नति और विकास में सहायक बने। 
नशे के पौधे को कोई भी इंसान जीवन में न लगाएं नहीं तो परिवार उजड जाता है........
वही जिला समन्वयक धर्मेन्द्र दीक्षित ने कहा कि नशा हमारे जीवन में नरक के समान है जिससे हम खुद तो प्रभावित होते ही है हमारे साथ साथ समाज को भी प्रभावित करते हैं, विकास खण्ड समन्वयक अधिकारी मनोज दुबे ने कहा कि नशा नाश की जड़ है इसके पौधा को अपने जीवन में कभी न लगाएं खासकर यह पौधा छात्र जीवन में ही रोपित होता है अत: इसे अपने जीवन में न लगाने का आज हम सब संकल्प ले रहे हैं और अपने परिवार गाँव तथा भितरवार के हर एक नागरिक को जागरूक कर नशा निवारण के लिए संकल्पित करेंगे। इस अवसर पर महाविद्यालय परिवार के डॉक्टर वीरेंद्र खरे, पंकज वर्मा, रेनू वर्मा, राकेश जोशी, हरपाल सिंह भगत जी, जन अभियान परिषद के राजू पाठक, गौरव भार्गव, प्रदीप कुशवाह, दीपक शर्मा हिमाचली पाठक जल जीवन मिशन के ब्लॉक समन्वयक भानू प्रताप जाटव, दीपक सिंह के साथ अनेक छात्रों ने सहभागिता कराई है।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag