- मणिपुर में असेंबल हो जाती है 25000 रुपये में चीन की बाइक

मणिपुर में असेंबल हो जाती है 25000 रुपये में चीन की बाइक

इंफाल। मणिपुर में इन दिनों मेड इन चाइना की केनबो बाइक बड़ी चर्चाओं में हैं। हिंसा ग्रस्त इलाकों में इस बाइक के माध्यम से उग्रवादी यहां वहां हमला करते हुए नजर आते हैं। 

China's bike is becoming a weapon of violence, price 25 thousand rupees,  not even a number
हिंसा ग्रस्त पहाड़ी जिले उखरुल और कमजोंग में कैनवो बाइक का धड़ल्ले से उपयोग हो रहा है। असेंबल करके बनाई गई बाइक में नंबर भी नहीं होते हैं। जिसके कारण अपराधियों को पकड़ना पुलिस और सेना के लिए मुश्किल होता है। चीन से बाइक के पार्ट्स लाकर इन्हें मणिपुर में ही असेंबल किया जाता है। यह बाइक 25000 रुपये में तैयार हो जाती है। मणिपुर की हिंसा में सबसे ज्यादा टू व्हीलर के रूप में इन्हीं बाइक को पुलिस ने जप्त किया है। 

Manipur violence: मणिपुर हिंसा में 25,000 रुपये की चीनी बाइक बनी एक और  हथियार!
चीन के हुनान प्रांत से बाइक के पार्ट्स थाईलैंड से म्यामार होकर मणिपुर पहुंचते हैं। मणिपुर में ही बाइक असेंबल होती है। स्थानीय पुलिस और सुरक्षाबलों के लिए एक तरह से यह बाइक हिंसा का हथियार बन कर सामने आ रही है। क्योंकि पहाड़ी इलाकों में बाइक के सहारे वारदात के लोग यहां से वहां भाग जाते हैं। 


Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag