- इस बार 5 माह का होगा चातुर्मास

इस बार 5 माह का होगा चातुर्मास

योग निद्रा में रहेंगे भगवान विष्णु 
भोपाल । इस साल देवता 5 महीने निद्रा में रहेंगे। आषाढ़ माह के शुक्ल पक्ष की एकादशी को देवशयनी या हरिशयनी एकादशी कहा जाता है। इस साल एकादशी 29 जून को पड़ रही है। इस एकादशी पर हरि विष्ण की पूजा करने पर कई गुना अधिक फल प्राप्त होता है। Chaturmas 2023: इस बार 5 महीने का होगा चातुर्मास, जानें कब हो रहा है शुरू?  - Chaturmas 2023 know date This year Chaturmas will be of 5 months
पुरुषोत्तम मास
पंचांग के अनुसार इस बार श्रावण माह 2 माह का होगा। इसे पुरुषोत्तम भी मास कहा जाता है। भगवान विष्णु देवशयनी एकादशी से योग निद्रा में चले जाएंगे। देवउठनी एकादशी 23 नवंबर को है। उसके बाद ही सारे मांगलिक कार्य शुरू होंगे। 

Chaturmas 2023: इस दिन से शुरू होने जा रहा है चातुर्मास 5 महीने तक नहीं कर  सकेंगे ये काम - Chaturmas 2023 Chaturmas is going to start from this day  will not
पाताल में योग निद्रा में रहते हैं भगवान विष्णु
पौराणिक कथाओं के अनुसार पाताल लोक के अधिपति राजा बलि ने भगवान विष्णु से पाताल लोक में रहने का वरदान मांगा था। चातुर्मास के समय भगवान विष्णु पाताल लोक में राजा बलि के महल में योग ध्यान करते हैं। 

यहे भी जनिये ...................

दमोह में बनी अंग्रेजों के जमाने की जेल 161 करोड़ रुपये में बिकी

5 महीने नहीं बजेगी शहनाई
चातुर्मास के इन 5 महीनों में हिंदू धर्म के अनुसार आषाढ़ शुक्ल पक्ष से लेकर कार्तिक मास के शुक्ल पक्ष तक, कोई भी मांगलिक कार्य नहीं होंगे। शादी विवाह भी नहीं होंगे। 


देवशयनी एकादशी का पूजा मुहूर्त
पंचांग के अनुसार आषाढ़ मास के शुक्ल पक्ष की एकादशी की तिथि 29 जून 2023 को, सुबह 3:18 पर शुरू हो जाएगी। इस तिथि का समापन 30 जून को सुबह 2:40 पर होगा। 


Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag