- अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना हुआ सैकड़ों श्रद्धालुओं का जत्था

अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना हुआ सैकड़ों श्रद्धालुओं का जत्था

समाजसेवियों एवं विधायक ने पुष्प माला पहनाकर किया विदा
डबरा (बेजोड रत्न ब्यूरो)। रेलवे स्टेशन से अमरनाथ यात्रा के लिए आज सैकड़ों श्रद्धालुओं का जत्था रवाना हुआ जिसको डबरा के समाजसेवियों एवं राजनेताओं ने पुष्प माला पहनाकर विदा किया है, बता दें कि डबरा एवं  दतिया विधान सभा के रहने वाले सभी श्रद्धालु आज डबरा रेलवे स्टेशन से झेलम एक्सप्रेस से अमरनाथ यात्रा के लिए रवाना हुए हैं

 जिनका विदाई समारोह शहर भर में डीजे के साथ धूमधाम से निकाला गया। विदाई समारोह में डबरा के विधायक सुरेश राजे, अशोक पाराशर, सूबेदार बिजौल, महाराज सिंह राजोरिया, हिरा सरदार सहित अन्य समाजसेवी मौजूद रहे। बाबा अमरनाथ जाने पर सभी श्रद्धालुओं ने आत्मीय खुशी जाहिर करते हुए क्षेत्र की खुशहाली की कामना की है, इस दौरान पूरा रेलवे स्टेशन परिसर भगवान भोलेनाथ की जयकारों से गूंजने लगा। अमरनाथ यात्रा में एक दर्जन गांव से जाने वालों में मायाराम रावत, करतार सिंह गुर्जर, राय सिंह रावत, छत्रपाल रावत, रामप्रताप रावत, जरदान सिंह रावत, बान सिंह रावत आदि सहित सैकड़ों लोग यात्रा के लिए रवाना हुए।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag