- जिला पंचायत सीईओ पहुंचे दंदरौआ धाम, महाराज जी से लिया आशीर्वाद

जिला पंचायत सीईओ पहुंचे दंदरौआ धाम, महाराज जी से लिया आशीर्वाद

भिण्ड। जिला पंचायत सीईओ मनोज सय्याम शनिवार को दंदरौआ धाम पहुचें। जहां सर्वप्रथम डॉ हनुमान जी के दर्शन कर पूजा अर्चना की। उसके बाद दंदरौआ धाम के महंत महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 रामदास जी महाराज से आशीर्वाद लिया और विभिन्न विषयों पर चर्चा की। और महाराज ने रामायण वाटिका का प्रस्ताव रखा उसके बाद सी ई ओ मनोज सय्याम ने नक्षत्र वाटिका, गौशाला के साथ पानी की निकासी को लेकर निरीक्षण किया।


 जिसमे पानी की निकासी को लेकर सरपंच को शीघ्र पानी की निकासी को लेकर नाला बनवाने के लिए निर्देशित किया। यहां बतादे की पिछले दिनों बारिश होने से पानी मंदिर के गर्भ गृह में पानी भर गया था। जिसको लेकर महाराज जी ने पानी की निकासी को लेकर सी ई ओ साहब को अवगत कराया। उसके बाद सी ई ओ ने कहा कि जल्द ही दंदरौआ धाम में राम वाटिका बनबाई जाएगी।


 जिसमें मेहगांव जनपद सीईओ अतुल सक्सेना इंजीनियर शिवचरण यादव और भी अधिकारी मौजूद रहे जिसमें सरपंच दसों गुर्जर रामबरन पुजारी पत्रकार प्रमोद चौधरी विनोद दीक्षित दंदरौआ सेक्रेटरी पुष्पेंद्र गुर्जर दिवाकर शर्मा नारायण व्यास अंकित तिवारी नरसी दद्दा और भी ग्रामवासी उपस्थित रहे।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag