- द्वारिकाधीश मंदिर पर हजारों श्रद्धालुओं ने किया सुंदरकांड

द्वारिकाधीश मंदिर पर हजारों श्रद्धालुओं ने किया सुंदरकांड

रामेश्वर भदौरिया
ग्वालियर। भाजपा नेता रामेश्वर भदौरिया की पहल की वजह से ग्वालियर पूर्व विधानसभा के मंदिर हर मंगलवार शनिवार सुंदरकांड की चौपाईयों से गूंज रहे हैं। शताब्दी पुरम दंदरौआ हनुमान मंदिर से उन्होंने बजरंगवली के भक्तों को एकत्रित कर जो शुरूआत की थी, जिसकी गूंज अब एक करके हर मंदिर पर सुनाई देने लगी है। पहले सुंदरकांड में सैकड़ों लोग जुट रहे थे लेकिन अब यह संख्या बढ़कर हजारों में पहुंचने लगी है। शनिवार को द्वारिकाधीश मंदिर पर आयोजित सुंदरकांड में श्रद्धालुओं का सैलाब उमड़ पड़ा। पहले श्रद्धा और भक्ति के साथ लोगों ने सुंदरकांड का संगीतमयी पाठ किया, उसके बाद भंडारा प्रसादी ग्रहण की।

भाजपा के जिला उपाध्यक्ष रामेश्वर भदौरिया पूर्व विधानसभा के सभी 18 वार्डों में सुंदरकांड व भंडारे का आयोजन करा रहे हैं। इस क्रम में शनिवार को संगीतमय सुंदरकांड और भंडारा आयोजित किया गया। इससे पहले वे शताब्दीपुरम स्थित दंदरौआ धाम हनुमान मंदिर, गोला का मंदिर स्थित कैलादेवी मंदिर पर संगीतमय सुंदरकांड एवं भंडारे का आयोजन कर चुके हैं। पिछले महीने गंगागुरूधाम में श्रीमद्भागवत कथा का भी आयोजन करवा चुके हैं। 

इस अवसर पर महामंडलेश्वर संतोषानंद महाराज, आनंदेश्वर महाराज, भाजपा के जिलाध्यक्ष अभय चौधरी, भाजपा के प्रदेश मंत्री केशव सिंह भदौरिया, हेमलता भदौरिया, मंडल अध्यक्ष उमेश भदौरिया, पूर्व पार्षद पुरूषोत्तम टमोटिया, दिनेश दीक्षित, रामौतार चौहान, नंदू चौहान, रामनरेश पाराशर, विजय शर्मा, दिनेश बरैया, संजय राजे, सुग्रीव सखवार, संजय सैंगर, राजीव तोमर, पूर्व डीएसपी केडी सोनकिया, डॉ प्रमोद पहारिया, डॉ धमेंद्र शर्मा, रॉबिन पाल सहित हजारों श्रद्धालु मौजूद रहे।


Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag