- पुराने भवन में ही होगी संसद के मानसून सत्र की शुरुआत

पुराने भवन में ही होगी संसद के मानसून सत्र की शुरुआत

नई दिल्ली । संसद का मानसून सत्र पुराने संसद भवन से ही शुरू होगा। इसके बाद नए संसद भवन में शिफ्ट हो जाएगा। केंद्रीय मंत्री मीनाक्षी लेखी ने यह जानकारी दी है। गौरतलब है ‎कि मीनाक्षी लेखी सोमवार को मंत्रिपरिषद की बैठक में शामिल हुईं थी। बैठक से निलकने के बाद उन्होंने मीडिया से बात करते हुए कहा कि संसद का मानसून सत्र पुराने संसद भवन में ही आयोजित किया जाएगा। 
नए नहीं पुराने संसद भवन में ही शुरू होगा मानसून सत्र - Pradesh Live

इसके बाद नए संसद भवन में चला जाएगा। केंद्रीय मंत्रिपरिषद में फेरबदल की अटकलों के बीच प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने सोमवार को यहां मंत्रिपरिषद की बैठक की अध्यक्षता की। संसदीय कार्य मंत्री प्रह्लाद जोशी ने शनिवार को ट्वीट कर बताया, संसद का मानसून सत्र, 2023 आगामी 20 जुलाई से शुरू होकर 11 अगस्त तक चलेगा। 23 दिन तक चलने वाले इस सत्र में कुल 17 बैठकें होंगी। उन्होंने कहा, ‎कि मैं सभी पार्टियों से सत्र के दौरान संसद के विधायी और अन्य काम-काज में रचनात्मक योगदान देने की अपील करता हूं।
टपकने लगी संसद भवन की छत, विपक्ष की चुटकी, 'अच्छे दिन आ गए' - parliament  shame lok sabha roof leaks during zero hour - AajTak
इस बार संसद का मानसून सत्र हंगामेदार रहने की संभावना है क्योंकि अगले वर्ष होने वाले लोकसभा चुनाव के मद्देनजर प्रमुख विपक्षी दलों ने नरेन्द्र मोदी नीत भाजपा सरकार के खिलाफ मोर्चेबंदी शुरू कर दी है। वहीं, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के समान नागरिक संहिता की वकालत करने के बाद कांग्रेस सहित कई विपक्षी दलों की ओर से कड़ी प्रतिक्रिया आई है। सत्र की शुरुआत पुराने संसद भवन में होगी और बाद में नये संसद भवन में बैठक हो सकती हैं। आसन्न सत्र में केंद्र सरकार ‘राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र दिल्ली सरकार (संशोधन) अध्यादेश की जगह लेने के लिए विधेयक ला सकती है जो सेवा मामलों में दिल्ली सरकार को विधायी एवं प्रशासनिक नियंत्रण देने वाले सुप्रीम कोर्ट के फैसले को निष्प्रभावी कर देगा। 
संसद के मॉनसून सत्र से पहले सर्वदलीय बैठक आज, कल से शुरू होगा  सेशन-Parliament monsoon session all-party meeting today – News18 हिंदी

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag