- पाकिस्तान को आईएमएफ ने ‎दिया तीन अरब डॉलर का उधार, लगाई शर्तें

पाकिस्तान को आईएमएफ ने ‎दिया तीन अरब डॉलर का उधार, लगाई शर्तें

नई दिल्ली। कंगाल होते पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष का सहारा आखिरकार मिल ही गया। कहा जा रहा है ‎कि जिस तरह से डूबते को तिनके का सहारा मिलता है, ठीक उसी तरह से यह कर्ज भी ‎मिला है। गौरतलब है ‎कि कर्ज में डूबे पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष यानी आईएमएफ तीन अरब डॉलर का कर्ज देने को तैयार हो गया है। तीन अरब डॉलर का ये कर्ज उसे अगले नौ महीनों में दिया जाएगा। हालांकि, इस कर्ज के लिए कई शर्तें भी हैं। मी‎डिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, सबसे पहली शर्त तो यही है कि पाकिस्तान सरकार को आने वाले बजट में बेवजह के खर्च और टैक्स में छूट देने से बचना होगा। 
Pakistan:पाकिस्तान ने Imf को तीन अरब डॉलर के कर्ज के लिए कैसे मनाया? जानें  क्या इससे दूर हो जाएगी कंगाली - Pakistan Persuaded Imf To Give A Loan Of  Three Billion Dollars
इस दौरान लोगों को बिजली बिल पर मिलने वाली सब्सिडी भी खत्म हो जाएगी। विदेशी मुद्रा भंडार बचाने के लिए पा‎किस्तान ने आयात पर जो प्रतिबंध लगाया था, उसे भी हटाना होगा। कंगाल होते पाकिस्तान को तीन अरब डॉलर के कर्ज ने थोड़ा संभाल तो लिया, लेकिन अब वो आईएमएफ का चौथा सबसे बड़ा कर्जदार बन जाएगा। हालां‎कि पहले पाकिस्तान पांचवें नंबर पर था। बता दें ‎कि 1947 में भारत से अलग होकर बना पाकिस्तान अब तक के सबसे बुरे आर्थिक संकट से जूझ रहा है। 

Imf:कर्ज हासिल करने के लिए शर्तें पूरी करने के झूठे दावे करने लगा पाकिस्तान,  खारिज हुई मांग, मिली फटकार - Imf Negates Pakistan Shehbaz Sharif Government  Claim Of Meeting ...
पाकिस्तानी सरकार और आईएमएफ के बीच कई महीनों से बातचीत ही चल रही थी। आईएमएफ ने पाकिस्तानी सरकार के सामने कई शर्तें रखी थीं, लेकिन वो मान ही नहीं रहा था। पाकिस्तान अब जाकर आईएमएफ की शर्तें मानने को मजबूर हुआ है। दोनों के बीच लगभग 8 महीने बाद ये डील हुई है। अगस्त 2018 में जब इमरान खान सत्ता में आए थे, तब भी पाकिस्तान की हालत खराब हो गई थी।

ये भी जानिए...................

भाजपा का चुनावी ऑपरेशन, छह और राज्यों में प्रदेश अध्यक्ष बदलने की तैयारी

 pakistan new tax imposed on electricity as per imf conditions pak  government expected to get revenue
इस वजह से उनकी सरकार ने आईएमएफ के साथ 6.5 अरब डॉलर के कर्ज का समझौता किया था। इस कर्ज में से 1.1 अरब डॉलर पिछले साल मिलने थे, लेकिन शर्तें न मानने की वजह से ये रकम अटक गई थी। हालांकि, अब जब वो झुका तो आईएमएफ ने उसे तीन अरब डॉलर का कर्ज देने के लिए मान गया। अब तीन अरब डॉलर का कर्ज अगले नौ महीने में मिलने पर पाकिस्तान के ऊपर कुल 10.4 अरब डॉलर का कर्जा हो जाएगा। भारतीय करंसी में ये रकम 852।39 लाख करोड़ रुपये होती है। इस हिसाब से पाकिस्तान आईएमएफ का चौथा सबसे बड़ा कर्जदार बन जाएगा।
IMF Loan Pakistan: आईएमएफ के सामने पाकिस्‍तान की हर चाल नाकाम, माननी ही  होगी यह शर्त, सऊदी अरब, चीन पर टिकींं सारी उम्‍मीदें - financial assurances  needed by imf seeks ...

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag