- हाथियों के झुंड के साथ सेल्फी ले रहे 3 युवकों को हाथियों ने दौड़ाया, मुश्किल से बची जान

हाथियों के झुंड के साथ सेल्फी ले रहे 3 युवकों को हाथियों ने दौड़ाया, मुश्किल से बची जान

लखीमपुर खीरी । लखीमपुर खीरी के दुधवा टाइगर रिजर्व में हाथियों के झुंड के साथ सेल्फी ले रहे 3 युवकों को हाथियों ने दौड़ा लिया, जिसके बाद तीनों गिरते-पड़ते भागे और बामुश्किल उनकी जान बची। इस दौरान किसी ने उनका वीडियो बना लिया जो अब वायरल हो रहा है।
deadly selfie with elephant herd On Road Watch Shocking Video Shared By IAS  - बीच सड़क पर हाथियों के झुंड के सामने लेने लगे सेल्फी, 20 सेकंड में जान  बचाकर भागते दिखे

यह घटना लखीमपुर खीरी के दुधवा टाइगर रिजर्व से गुजर कर जाने वाले पलिया गौरीफंटा मार्ग की है, जहां पर सड़क पर करीब 50 हाथियों के झुंड ने अपना कब्जा जमा लिया था। उसी दौरान गौरीफंटा जा रहे 3 युवक हाथियों के करीब जाकर साथ सेल्फी लेने लगे। उसी दौरान हाथियों के झुंड में कुछ ने तीनों युवकों को दौड़ा लिया। हाथियों को आता देख तीनों युवक भी सड़क पर जोर से दौड़ने लगे। 

हाथियों के झुंड के आगे सेल्‍फी ले रहे थे लड़के, शोर सुन भड़के, फिर क्या हुआ  VIDEO | Watch Video: Elephants chase away tourists trying to provoke them  to click selfies |
उसी दौरान एक युवक असंतुलित होकर सड़क पर गिर गया। दूर खड़े राहगीरों ने जब जोर से चिल्लाया तो हाथी उन तीनों को छोड़कर वापस लौट गए। बामुश्किल तीनों की जान बची। 

ये भी जानिए...................
Man Taking Selfies With Elephant Herd Elephants Got Angry Suddenly Running  Behind Him And Then What Happened Next - हाथियों के झुंड के साथ सेल्फी ले  रहा था शख्स, भड़क गए गजराज,
दुधवा टाइगर रिजर्व के अधिकारियों द्वारा वायरल वीडियो की पुष्टि नहीं की गई है। बताया जा रहा है कि वीडियो पलिया गौरीफंटा मार्ग का ही है। वीडियो में दिख रहा है कि 3 लोगों को कुछ हाथी दौड़ा रहे हैं। भागते वक्त एक युवक गिर भी जाता है, लेकिन फिर से उठकर भागने लगता है।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag