-
दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट में पेश हुईं जैकलीन फर्नांडिस
नई दिल्ली । बॉलीवुड अभिनेत्री और तिहाड़ जेल में बंद महाठग से करीबी का रिश्ता रखने वाली जैकलीन फर्नांडिस दिल्ली के पटियाला हाउस कोर्ट में पेश हुईं। उन्हें महाठग सुकेश चंद्रशेखरके 200 करोड़ रुपये के उगाही मामले में दिल्ली की पटियाला हाउस कोर्ट ने कुछ दिनों पहले इस ठगी के मामले में पेश होने का आदेश जारी किया था।
बता दें कि महाठग सुकेश चंद्रशेखर से संबंधित मनी लॉन्ड्रिंग केस मामले में नाम आया था। तभी वो जांच एजेंसियों रडार पर हैं। इससे पहले भी वह धन शोधन में पटियाला हाउस कोर्ट में कई बार पेश हो चुकी हैं। सुकेश चंद्रशेखर और अन्य से संबंधित 200 करोड़ रुपये के मामले में जैकलीन फर्नांडीज का नाम शामिल है।
ठग सुकेश चंद्रशेखर को बॉलीवुड इंडस्ट्री में बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस को महंगे तोहफे देने के लिए जाना जाता है। ठगी और एक्सटॉर्शन के एक मामले में सुकेश चंद्रशेखर को जबरन वसूली और मनी लॉन्ड्रिंग केस में गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया था। सुकेश पर रसूखदार लोगों से ठगी करने का भी आरोप है। इस समय सुकेश तिहाड़ जेल में है। वह समय-समय पर आप नेताओं ने भ्रष्टाचार का आरोप लगाने की वजह से सुर्खियों में रहता है।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!