- कनाडा में खालिस्तानी कैसे सांप की तरह अपना सिर उठा रहे

कनाडा में खालिस्तानी कैसे सांप की तरह अपना सिर उठा रहे

भारतीय मूल के सांसद चंद्र आर्य ने कहा
टोरंटो। हाल ही में भारतीय राजनयिकों को हत्यारा बताने वाले खालिस्तान समर्थन में लगाए गए पोस्टर की निंदा कर भारतीय मूल के सांसद चंद्र आर्य ने चेतावनी दी कि खालिस्तानी खतरा देश पर मंडरा रहा है। सांसद आर्य ने ट्वीट कर कहा कि कनाडा में खालिस्तानी हिंसा और नफरत को बढ़ावा देकर हमारे अधिकारों और स्वतंत्रता का दुरुपयोग हो रहा है। कनाडाई सांसद ने कहा कि हालांकि यह अच्छा है कि कनाडाई अधिकारी इस पर ध्यान दे रहे हैं, हमें ध्यान देना चाहिए कि खालिस्तानी कैसे सांप की तरह अपना सिर उठा रहे हैं।

खालिस्तानी सांप उठा रहे हैं अपना फन: कनाडाई सांसद | Khalistani snakes are  having fun: Canadian MP | खालिस्तानी सांप उठा रहे हैं अपना फन: कनाडाई सांसद
8 जुलाई को खालिस्तान स्वतंत्रता रैली की घोषणा करने वाले पोस्टर में भारतीय उच्चायुक्त संजय कुमार वर्मा और टोरंटो में महावाणिज्य दूत अपूर्व श्रीवास्तव को खालिस्तान टाइगर फोर्स के प्रमुख हरदीप सिंह निज्जर का हत्यारा बताकर पूरे भारत में आक्रोश फैला दिया।
Khalistani सांप उठा रहे हैं अपना फन : Canadian MP | SamayLive
खालिस्तानियों ने ऑपरेशन ब्लू स्टार की 39वीं वर्षगांठ पर दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की एक झांकी लगाई, जिसमें उनके कपड़ों पर खून लगा हुआ था और एक पोस्टर लगा था, जिस पर लिखा था कि श्री दरबार साहिब पर हमले का बदला लिया जाएगा। राजनयिक आर्य ने कहा कि हाल ही में ब्रैम्पटन परेड में दिवंगत प्रधानमंत्री इंदिरा और उनके अंगरक्षकों की हत्या को चित्रित करके वह अब खुलेआम भारत के खिलाफ हिंसा का आह्वान कर रहे हैं।
ये भी जानिए...................
Canada:कनाडा में भारतीय मूल के Mp ने खालिस्तान समर्थक पोस्टरों की निंदा की;  कहा- हमारे पिछे सांप सिर उठा रहे - Indian-origin Mp In Canada Slams Pro- khalistani Posters; Says ...
भारत द्वारा इस मुद्दे को कनाडा में उच्चतम स्तर पर उठाने के बाद विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने चेतावनी दी कि संबंध प्रभावित हो सकते हैं। विदेश मंत्री मेलानी जोली ने कहा कि ऐसा प्रचार अस्वीकार्य है। जोली ने कहा कि उनका देश राजनयिकों की सुरक्षा के संबंध में वियना कन्वेंशन के तहत अपने दायित्वों को बहुत गंभीरता से लेता है मगर कुछ लोगों की हरकतें पूरे समुदाय या कनाडा के लिए मायने नहीं रखतीं।


Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag