ग्वालियर आमनागरिकों की सुविधा एवं सुगम यातायात को देखते हुए नगर निगम ग्वालियर द्वारा मुरार क्षेत्र की दो प्रमुख सडकों 6 नं. चौराहे से ऋषि गालव स्कूल तक एवं एम.एच. चौराहे से अल्पना टॉकीज तक डामरीकरण कार्य कराया जाना है, जिसके लिए निगम द्वारा कई बार प्रयास किए गए लेकिन मुरार कैन्ट द्वारा कार्य नहीं करने दिया जा रहा है।
जिसको लेकर आज निगमायुक्त श्री हर्ष सिंह ने उक्त रोड का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियांे को आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इसके साथ ही नगर निगम ग्वालियर द्वारा उक्त दोनों रोड पर कार्य करने हेतु श्री ए.के. वर्मा कर्नल एस.ओ. (लैण्ड एवं लीगल) स्टेशन हेड क्वार्टर, मुरार कैन्ट को पत्र लिखकर एनओसी मांगी गई है।
अधीक्षण यंत्री जनकार्य श्री जेपी पारा ने जानकारी देते हुए बताया कि नगर निगम ग्वालियर द्वारा नगर निगम आयुक्त श्री हर्ष सिंह के निर्देशन में निरंतर शहर विकास के कार्य तेजी से किए जा रहे हैं, और निगमायुक्त द्वारा आमनागरिकों की सुविधा को देखते हुए सडक निर्माण कार्य तेजी से करने के निर्देश दिए गए हैं। इसी क्रम में कायाकल्प अभियान के अंतर्गत नगर पालिक निगम ग्वालियर द्वारा म प्र. शासन से स्वीकृत 6 नं. चौराहे से ऋषि गालव स्कूल तक बायीं तरफ सड़क डामरीकरण एवं एम.एच. चौराहे से अल्पना टॉकीज तक सड़क डामरीकरण कार्य किया जाना है।
जिसमें 6 नं. चौराहे से ऋषि गालव स्कूल तक बायीं तरफ सड़क डामरीकरण कार्य कराया जाना है। उक्त सड़क के दायीं ओर पूर्व में लोक निर्माण विभाग द्वारा सड़क निर्माण किया गया है। शेष बायीं तरफ के कच्चे भाग पर सड़क चौडीकरण करना है वर्तमान मास्टर प्लान में 30 मीटर सड़क प्रस्तावित है तथा सड़क के आगे एवं बायीं ओर नगर निगम का आवासीय क्षेत्र है एवं राजस्व मानचित्र में सड़क नगर निगम की है। आम नागरिको की सुविधा के लिए सड़क निर्माण आवश्यक है।
वहीं एम.एच. चौराहे से अल्पना टॉकीज तक सड़क डामरीकरण कार्य किया जाना है। जिस पर कई वर्षो से कार्य नही हुआ है उक्त सड़क पर पूर्व से नगर निगम की सीवर लाईन भी बिछी हुई है सड़क के बायीं ओर नगर निगम का आवासीय क्षेत्र है सड़क निर्माण से आवासीय क्षेत्र के नागरिको को आवागमन में सुविधा होगी।