-
(ग्वालियर )महापौर डॉ. सिकरवार ने लोकमंत्रणा में सुनी आमजन की समस्यायें, दिए निराकरण के निर्देश
ग्वालियर l महापौर डॉ. शोभा सतीश सिकरवार ने आज महापौर लोक मंत्रणा निगम मुख्यालय के बैठक सभागार में आयोजित कर आमजन की समस्याओं को सुनकर उनकी समस्याओं का त्वरित निराकरण किया एवं कुछ समस्याओं के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि समय सीमा में सभी समस्याओं का निराकरण करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिए।
निगम मुख्यालय में आयोजित लोकमंत्रणा के दौरान विधायक प्रतिनिधि श्री कृष्णराव दीक्षित, एमआईसी सदस्य श्री अवधेश कौरव, श्री सुरेश सोलंकी, श्रीमती आशा सुरेन्द्र चौहान, अपर आयुक्त श्री आरके श्रीवास्तव, श्री मुकुल गुप्ता, अधीक्षण यंत्री श्री जेपी पारा सहित अन्य सभी संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
लोकमंत्रणा में वार्ड 23 के समस्त श्रुति विहार निवासियो ने रोड पर अतिक्रमण हटाकर रोड बनवाये जाने के लिए अपना आवेदन महापौर डॉ. सिकरवार को दिया जिस पर उन्होंने पूर्व विधानसभा के भवन अधिकारी को आवश्यक कार्यवाही के लिए निर्देर्शित किया। वार्ड 63 के ग्राम गंगा मालनपुर निवासी राकेश कुशवाह ने पिता की मृत्यु होने के बाद अनुकंपा नियुक्ति दिए जाने के लिए आवेदन दिया।
वार्ड 65 के श्री जंडेल सिंह यादव ने अजयपुर गंगा विहार कॉलोनी के आगे पार्वती जसोदा कुशवाह काूलोनी के नाम से अवैध रूप से काटी जा रही कॉलोनी को रूकवाने के लिए। वार्ड 33 के डोंगरपुर के गनपत सिंह कुशवाह ने सरकारी आम रास्ते में बडे हुए अतिक्रमण को हटाये जाने के संबंध में अपना आवेदन महापौर डॉ. सिकरवार को दिया । जिस पर उन्होंने उक्त समस्याओं के शीघ्र निराकरण के लिए संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया। लोकमंत्रणा में 22 आवेदन आये
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!