- अशरफ की अध्यक्षता में बनी पीसीबी प्रबंधन समिति

अशरफ की अध्यक्षता में बनी पीसीबी प्रबंधन समिति

इस्लामाबाद । जाका अशरफ की अध्यक्षता में पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (पीसीबी) की नई प्रबंधन समिति बनायी गयी है। क्रिकेट का कामकाज देखने अगले चार महीने के लिए इस 10 सदस्यीय नई पीसीबी प्रबंधन समिति का गठन किया है। 

पीसीबी अध्यक्ष के रूप में जाका अशरफ की वापसी तय | Udaipur Kiran
पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड के अध्यक्ष पद पर अशरफ का बैठना तय था पर पीसीबी ने देश भर की कई अदालतों में चुनौती मिलने के बाद अध्यक्ष पद का चुनाव ही स्थगित कर दिया। इसके बाद सरकार ने पीसीबी चुनाव आयुक्त अहमद शहजाद फारूक राणा को हटाकर सुप्रीम कोर्ट के वकील महमूद इकबाल खाकवानी को उनकी जगह नियुक्त किया। पीसीबी अध्यक्ष पद का चुनाव अब 26 जून को स्थगित कर दिया गया था

ये भी जानिए...................
Zaka Ashraf named chairman of new PCB management committee - जाका अशरफ बने  PCB के नए अध्यक्ष, हर फैसले पर लेना होगा प्रधानमंत्री का अप्रूवल
 जब बलूचिस्तान हाई कोर्ट ने पीसीबी प्रबंधन समिति के पूर्व सदस्य गुल मुहम्मद काकर की याचिका स्वीकार करके सुनवाई की तारीख 17 जुलाई तय की।  पूर्व अध्यक्ष नजम सेठी ने चुनावी दौड़ से बाहर होने से पहले दस सदस्यीय संचालक बोर्ड का गठन किया था जिसमें प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ द्वारा सीधे नामित दो सदस्य भी थे। 
एशिया कप को लेकर फिर से नया बवाल, अब नए PCB चीफ बोले- 'मुझे हाइब्रिड मॉडल  पसंद नहीं' - Pakistan Cricket Board Pcb New Chief Zaka Ashraf Criticised  Asia Cup Hybrid Model

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag