- जब जनता का पारा चढ़ता है तो सत्ता की गर्मी उतरते और सत्ता बदलते भी वक्त नहीं लगता है - मोदी

जब जनता का पारा चढ़ता है तो सत्ता की गर्मी उतरते और सत्ता बदलते भी वक्त नहीं लगता है - मोदी

जयपुर। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी राजस्‍थान में बीकानेर में नौरंगदेसर में एक जनसभा को संबोधित करते हुए राज्‍य की कांग्रेस सरकार पर जमकर हमला बोला। पीएम मोदी ने कहा कि लोगों का उत्साह बता रहा है कि राजस्थान में सिर्फ मौसम का पारा ही नहीं चढ़ा है बल्कि कांग्रेस की सरकार के खिलाफ भी लोगों का पारा चढ़ गया है। उन्‍होंने कहा कि जब जनता का पारा चढ़ता है तो सत्ता की गर्मी उतरते और सत्ता बदलते भी वक्त नहीं लगता है। 
पीएम मोदी ने राज्‍य सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि हम दिल्ली से योजनाएं राजस्थान भेजते हैं, लेकिन जयपुर में कांग्रेस का पंजा उस पर झपट्टा मार देता है। कांग्रेस को राजस्थान की परेशानी से और आपकी दिक्कतों से कोई लेना देना नहीं है। घर-घर पीने का पानी पहुंचाने की भाजपा की योजना से भी कांग्रेस सरकार को परेशानी है। 

pm modi rajasthan visit inaugurate projects worth over rs 24300 crore in  bikaner attacks on congress ashok gehlot government Latest News in Hindi,  Newstrack Samachar, Aaj Ki Taja Khabar | PM Modi
पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान में कांग्रेस की हार इतनी सुनिश्चित है कि यहां की सरकार अभी से बाय-बाय मोड में आ गई है। मुझे पता चला है कि कुछ मंत्री और विधायक तो अभी से अपने सरकारी बंगले खाली करके खुद के घरों में शिफ्ट होने लगे हैं। अपनी हार पर इतना भरोसा सिर्फ कांग्रेस के नेता ही कर सकते हैं। उन्‍होंने कहा कि पुरानी कहावत है कि दीया बुझने से पहले उसकी लौ जोर से फड़फड़ाती है। अपनी हार के डर से कांग्रेस भी ऐसा ही कर रही है। 

Congress Government In Bye-bye Mode In Rajasthan.: PM Modi In Bikaner Rally  - राजस्थान में बाय-बाय मोड में कांग्रेस सरकार... : बीकानेर की जनसभा में PM  मोदी | India In Hindi
उन्‍होंने कहा कि कांग्रेस का मतलब है लूट की दुकान, झूठ का बाजार। इन दिनों जो ये बड़े-बड़े वायदे किए जा रहे हैं, उसमें लूट के इरादे और झूठ के पिटारे के सिवा और कुछ नहीं है। राजस्थान में जबसे कांग्रेस सरकार आई है, इन्होंने क्या किया? 4 साल से पूरी कांग्रेस पार्टी और सरकार आपस में लड़ रही है। हर कोई एक दूसरे की टांग खींच रहा है। पीएम मोदी ने आगे कहा कि महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामले में बलात्कार के मामले में राजस्थान सबसे आगे है। हालात ये है कि यहां रक्षक ही भक्षक बन रहे हैं। अपने वोट बैंक की राजनीति के लिए हमारी बेटियों पर गलत नजर डालने वालों को कांग्रेस संरक्षण दे रही है।इससे पहले, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बीकानेर में विभिन्न परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। उनके साथ केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी भी मौजूद थे। 

पीएम मोदी ने कहा कि राजस्थान में औद्योगिक विकास की अपार संभावनाएं हैं, इसलिए हम यहां कनेक्टिविटी के इनफ्रास्ट्रक्चर को हाइटेक बना रहे हैं। तेज रफ्तार एक्सप्रेसवे और रेलवे से जुड़े अवसरों का भी विस्तार होगा। इसका सबसे बड़ा लाभ यहां के युवाओं को होगा, राजस्थान के बेटे-बेटियों को होगा। उन्‍होंने कहा कि हमने सीमांत गांवों को देश का पहला गांव घोषित किया है। जो बॉर्डर इलाके दशकों से विकास से वंचित थे, उनके विकास के लिए हमने जीवंत गांव योजना शुरू की है। हमने सीमांत गांवों को देश का पहला गांव घोषित किया है। 
Gujarat Visit Of PM Modi On 28 Or 29 July Will Be Involved In Many Related  Works Related To Inauguration | PM Modi Gujarat Visit: इस महीने के अंत तक  गुजरात आ

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag