खरगोन / अगर आप दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट नहीं लगाते है या चार पहिया वाहन ड्राइव करते समय सीट बेल्ट नहीं लगाने की आदत नही है, तो संभल जाइये। प्रदेशभर में यातायात पुलिस विशेष चेकिंग अभियान चलाने जा रही है। बगैर हेलमेट या सीट बेल्ट के नहीं लगाने पर जुर्माना भरना पड़ सकता है। यातायात पुलिस का अभियान दो महीने तक चलाया जाएगा। इसलिए घर से निकलते समय वाहन से समन्धित दस्तावेज,ए हेलमेट व वाहन चलाने के दौरान सीट बेल्ट जरूर लगाए। नियमों का पालन नहीं करने पर वाहन चालकों के विरुद्ध अभियान के तहत कार्यवाही की जाएगी।