- दलितों-आदिवासियों पर अत्याचार-बदल डालो निकम्मी भाजपा सरकार: प्रदीप अहिरवार

दलितों-आदिवासियों पर अत्याचार-बदल डालो निकम्मी भाजपा सरकार: प्रदीप अहिरवार

भोपाल ।  मप्र कांग्रेस अनुसूचित जाति विभाग के अध्यक्ष प्रदीप अहिरवार के नेतृत्व में आज कांग्रेसजनों ने दलित और आदिवासी विरोधी भाजपा सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर शिवराज सरकार का पुतला दहन किया। महामहिम राज्यपाल महोदय के नाम संबोधित ज्ञापन एसीपी मिश्रा को सौंपा। प्रदर्शन और पुतला दहन के दौरान पुलिस ने बलपूर्वक प्रदर्शनकारियों को गिरफ्तार कर लिया।


अहिरवार ने भाजपा सरकार की दलित-आदिवासी विरोधी सरकार को घेरते हुए कहा कि भाजपा सरकार में इन वर्गों पर अत्याचार दिन-प्रतिदिन बढ़ते जा रहे हैं। सीधी जिले में सरेआम आदिवासी युवक के मुंह पर पेशाब किये जाने की अमानवीय घटना से प्रदेश ही नहीं पूरे देश की मानवता शर्मसार हुई है। वहीं दूसरे-तीसरे दिन शिवपुरी में अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों का मुंह काला कर उन्हें मैला खिलाने और जूते-चप्पलों की माला पहनाकर घुमाने की जघन्य घटना सहित अनेकों घटनाओं ने भाजपा सरकार की दलित-आदिवासी हितैषी होने का चाल-चरित्र और चेहरा उजागर कर दिया है।
अहिरवार ने कहा कि यही नहीं भोपाल के बैरसिया में अनुसूचित जाति वर्ग के लोगों पर सार्वजनिक रास्ते से निकलने से रोका जा रहा है, जिससे उक्त वर्ग के लोगों में भय एवं रोष व्याप्त है।

 डिप्टी कलेक्टर निशा बांगरे जो कि एक अनुसूचित जाति की वरिष्ठ अधिकारी द्वारा उनके निवास पर एक समरसता का कार्यक्रम आयोजित किया गया था, जिसकी सूचना सभी जगह विधिवत रूपे देने के बावजूद भी अनूसूचित जाति की होने के कारण उनको प्रताड़ित किया जा रहा है। भाजपा सरकार दलित आदिवासियों पर लगातार अत्याचार कर प्रदेश में भय और आतंक का माहौल निर्मित करने पर आमादा है। महामहिम राज्यपाल महोदय को ज्ञापन सौंपकर दलित-आदिवासी वर्ग की घटनाओं पर रोकथाम किये जाने हेतु राज्य सरकार को निर्देशित किये जाने मांग की है।
इस अवसर पर मप्र कांग्रेस अनुसूचित जनजाति विभाग के अध्यक्ष रामू टेकाम, गीती जाटव, इंजी. प्रीति वर्मा, अजय अहिरवार, जगन्नाथ अहिरवार, गोरेलाल उईके, नवीनलाल, भूरा, राजनसिंह, शुभम इंद्रासे अहिरवार, नीरज चंदाले, कुणाल गजभिये, संजय रैकवार, झीरन देशमुख, सीताराम यादव, सहित बड़ी संख्या में कांग्रेसजन उपस्थित थे।

ये भी जानिए...................


Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag