-
सावन माह के पहले सोमवार को शिवालयों में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब
फिरोजाबाद/ सावन माह के पहले सोमवार को शिवालयों में बम बम बोले के नारे गूंजते रहे।भगवान भोले नाथ की कृपा पाने के लिए भक्तों ने उनका गंगाजल,दूध,शहद से अभिषेक किया और उन पर भांग,धतूरा,बेलपत्र भी चढ़ाया। कई शिवालयों में तो कांवड़ भी चढ़ाई गयीं। मान्यता है कि सावन के महीने में श्रद्धा के साथ भगवान शिव की पूजा करने से भक्तों के सभी मनोरथ पूर्ण होते है।
जनपद से तमाम श्रद्धालुओं ने तीर्थ नगरी बटेश्वर पहुंचकर भगवान भोले नाथ के दर्शन किये और उनका अभिषेक भी किया। फिरोजाबाद जनपद के सांती गांव के पौराणिक महत्व वाले शिव मंदिर में भक्तों ने कांवड़ भी चढाई। सांती के इस मंदिर का इतिहास महाभारत काल से जुड़ा है। यहां कांवड़ भी चढ़ाई जाती है और भव्य मेला भी लगता है। यहां की जो शिवलिंग है उसे स्वयं भू माना जाता है।
रात से ही इस मंदिर में कांवड़ियों की लंबी लाइन लग गयी थी। मंदिर के पट खुलते ही बम बम भोले के नारों के साथ कांवड़ों के चढ़ने का सिलसिला शुरू हुआ जो देर शाम तक चलेगा। इस मंदिर के अलावा जनपद के सिध्देश्वर नाथ मंदिर,शिकोहाबाद के चौमुंहा मंदिर,केला देवी मंदिर प्रांगण के ओम्कारेश्वर मंदिर,यमुना किनारे स्थित प्राचीन शिव में भक्तों की जबरदस्त भीड़ देखने को मिली।इसके अलावा विभिन्न मोहल्लों में स्थित शिव मंदिरों में भी भगवान शिव की पूजा अर्चना और उनका अभिषेक हुआ।
Comments About This News :
Submit A Comment
Subscription Successfully......!
Error Please Try Again & Check Your Connection......!