- सावन माह के पहले सोमवार को शिवालयों में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

सावन माह के पहले सोमवार को शिवालयों में उमड़ा श्रद्धा का सैलाब

फिरोजाबाद/ सावन माह के पहले सोमवार को शिवालयों में बम बम बोले के नारे गूंजते रहे।भगवान भोले नाथ की कृपा पाने के लिए भक्तों ने उनका गंगाजल,दूध,शहद से अभिषेक किया और उन पर भांग,धतूरा,बेलपत्र भी चढ़ाया। कई शिवालयों में तो कांवड़ भी चढ़ाई गयीं। मान्यता है कि सावन के महीने में श्रद्धा के साथ भगवान शिव की पूजा करने से भक्तों के सभी मनोरथ पूर्ण होते है।
Sawan 2022 सावन के पहले सोमवार को देवालयों में उमड़ा आस्‍था का सैलाब हर तरफ  बोल बम के गूंजे जयकारे - On the first Monday of Sawan there was an influx of
जनपद से तमाम श्रद्धालुओं ने तीर्थ नगरी बटेश्वर पहुंचकर भगवान भोले नाथ के दर्शन किये और उनका अभिषेक भी किया। फिरोजाबाद जनपद के सांती गांव के पौराणिक महत्व वाले शिव मंदिर में भक्तों ने कांवड़ भी चढाई। सांती के इस मंदिर का इतिहास महाभारत काल से जुड़ा है। यहां कांवड़ भी चढ़ाई जाती है और भव्य मेला भी लगता है। यहां की जो शिवलिंग है उसे स्वयं भू माना जाता है।
 रात से ही इस मंदिर में कांवड़ियों की लंबी लाइन लग गयी थी। मंदिर के पट खुलते ही बम बम भोले के नारों के साथ कांवड़ों के चढ़ने का सिलसिला शुरू हुआ जो देर शाम तक चलेगा। इस मंदिर के अलावा जनपद के सिध्देश्वर नाथ मंदिर,शिकोहाबाद के चौमुंहा मंदिर,केला देवी मंदिर प्रांगण के ओम्कारेश्वर मंदिर,यमुना किनारे स्थित प्राचीन शिव में भक्तों की जबरदस्त भीड़ देखने को मिली।इसके अलावा विभिन्न मोहल्लों में स्थित शिव मंदिरों में भी भगवान शिव की पूजा अर्चना और उनका अभिषेक हुआ।
सावन के पहले सोमवार को उमड़ा श्रद्धा का सैलाब - Great Blessings On The  First Monday Of Savan - Amar Ujala Hindi News Live


Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag