- प्रिगोजिन की बगावत से कमजोर पड़े पुतिन

प्रिगोजिन की बगावत से कमजोर पड़े पुतिन

रूस के 6 पावर प्लेयर, जो बन सकते हैं राष्ट्रपति पद के दावेदार
मास्को  । रूस में सत्ता कायम रखने के लिए विरोधियों का कुचलना ही एकमात्र रास्ता है। पिछले दिनों वैगनर के प्रमुख येवगेनी प्रिगोजिन की बगावत के बाद चर्चा हो रही है कि रूस में राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के बाद कौन है, जो उनकी जगह ले सकता है? भले ही प्रिगोझिन की बगावत असफल हो गई हो, लेकिन पुतिन के विरोधियों को एक आशा दिखी है कि रूस में ताकत से कुछ भी संभव है।

पुतिन की मजबूत छवि पर प्रहार आलोचना बर्दाश्त न करने वाले रूसी राष्‍ट्रपति  वैगनर का विश्वासघात कैसे पचा गए - Putin who did not tolerate criticism how  did he digest the ...
पुतिन के विरोध के कारण देश से निर्वासित जीवन जी रहे पूर्व ऑयल बिजनेसमैन और प्रो-डेमोक्रेसी एक्टिविस्ट मिखाइल खोदोर्कोवस्की ने घोषणा कि है कि पुतिन का साम्राज्य पतन की ओर बढ़ रहा है, लेकिन नए रूस का निर्माण बैलेट बॉक्स या शांतिपूर्ण तरीके से नहीं होगा।
पुतिन के पतन के बाद होगा विद्रोह

क्टिविस्ट्स के मुताबिक पुतिन के पतन के बाद रूस में सशस्त्र विद्रोह करना पड़ेगा। एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि रूस के 6 लोग हैं जो पुतिन के बाद सर्वोच्च पद तक पहुंच सकते हैं। हालांकि, अगर पुतिन को किसी भी कारण से कुछ भी होता है तो सबसे पहले रूस के संविधान के तहत मौजूदा प्रधानमंत्री मिखाइल मिशुस्तीन स्वत: कार्यकारी राष्ट्रपति बन जाएंगे।

Next Step Of President Vladimir Putin After Failed Wagner Mutiny Of  Prigozhin In Russia - रूस में प्रिगोजिन की नाकाम बगावत के बाद क्या होगा  राष्ट्रपति पुतिन का अगला कदम? | World

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag