-
क्विज प्रतियोगिता 27 जुलाई को रू क्विज प्रतियोगिता के लिये अब 12 जुलाई तक आवेदन होंगे ऑनलाइन
मुरैना। एमपी टूरिज्म 2023 की जिला स्तरीय प्रतियोगिता 27 जुलाई को होगी। इसके लिये जिला प्रशासन ने सभी तैयारियां पूर्ण कर ली है। इसके लिये अब 12 जुलाई तक आवेदन ऑनलाइन कर सकेंगे। बूझो जानोए फिर देखो अपना प्रदेश यह प्रतियोगिता जिला स्तरीय होगी। जिसमें लिखित परीक्षा 27 जुलाई को प्रात: 10 से दोपहर 12 बजे तक मल्टी मीडिया क्विज दोपहर 2:30 से सायं 4:30 बजे तक होगी।
परीक्षा एक्सीलेंस स्कूल मुरैना में सम्पन्न होगी। प्रतियोगिता में शासकीयए अशासकीय शालाओं के कक्षा 9 से 12वीं तक के छात्र भाग ले सकेंगे। प्रत्येक शाला से 3 छात्र.छात्राओं की एक टीम भागीदारी करेगी। जिला स्तरीय प्रतियोगिता में प्रथम विजेता टीम के प्रतिभागियों को जिले के मार्गदर्शक शिक्षकए शिक्षिका के साथ प्रदेश के पर्यटन स्थल पर दो रात्रि और तीन दिन का उपहार पैकेजए इसमें आवासए भोजनए परिवहन शामिल है। प्रथम तीन विजेताओं को जिले के मार्गदर्शक शिक्षकए शिक्षिका के साथ प्रदेश के पर्यटन स्थल पर एक रात्रि और दो दिन का उपहार आवासए भोजनए परिवहन शामिल रहेगा। नोडल अधिकारी सभी प्रतिभागियों को प्रमाण.पत्र प्रस्तुत करेंगे।