- आधार बनाने और अपडेट करने के लिए सेंटर संचालन के लिए नवीन निर्देश

आधार बनाने और अपडेट करने के लिए सेंटर संचालन के लिए नवीन निर्देश

भोपाल। यूआईडीएआई दिल्ली तथा एमपीएसईडीसी भोपाल की गाइडलाइन के अनुसार आधार पंजीयन केन्द्र का संचालन किसी शासकीय परिसर के अतिरिक्त अन्य स्थान पर नहीं किया जा सकता है। जिन आधार सुपरवाइजर द्वारा ऐसा किया जाता है वह पूर्णतः अवैध है। साथ ही यदि बाजार की किसी भी दुकान में आधार बनाये अथवा सुधारे जाने संबंधी बोर्ड लगाया जाता है तो वह भी अवैध है। इससे आम नागरिक में भ्रम की स्थिति उत्पन्न होती है और अन्य आधार पंजीयन सुपरवाइजर जो निर्धारित स्थान पर पंजीयन का कार्य कर रहे हैं प्रभावित होते हैं।
Aadhaar update want to raise complaint or change details in aadhaar card  call on this toll free number - Aadhaar Card में गलत जानकारी अपडेट करने में  आ रही दिक्कत, अब सिर्फ
आधार से संबंधित शुल्क भी शासन द्वारा निर्धारित किए गए हैं। आधार का पंजीयन पूर्णतः निःशुल्क है। इसके पश्चात बायोमेट्रिक अपडेट फोटो, उंगली के निशान,आंख की रेटिना आदि के डेमोग्राफिक अपडेट मोबाइल नंबर, पता आदि सहित 100 रुपये शुल्क निर्धारित है। केवल डेमोग्राफिक अपडेट के लिए 50 रुपये तथा ई-आधार कार्ड के कलर प्रिंट आउट के लिए 30 रुपये का शुल्क निर्धारित है। यदि कोई व्यक्ति अधिक शुल्क लेता है, तो वह अवैध है। आधार केन्द्रों पर शुल्क की जानकारी का बैनर लगा होना, रजिस्टर पंजी संधारित होना, जिसमें हितग्राहियों की डिटेल जानकारी शुल्क का विवरण भी दर्ज होना आवश्यक है।
Follow These Easy Steps To Update Your Aadhaar Card Details Easily |  Aadhaar Update: आधार कार्ड में नाम, पता और डेट ऑफ बर्थ में करना चाहते हैं  सुधार, इन आसान स्टेप्स को
ये भी जानिए.................
Aadhaar Card Latest Update, You Will Be Able To Get This Update In Aadhaar  Card Only Once, Know If Trouble Can Increase-सिर्फ एक बार ही करा पाएंगे  आधार कार्ड (Aadhaar Card) में
आधार हेल्पलाइन नं. 1947 पर रसीद में दी गयी जानकारी अनुसार शिकायत दर्ज कराया जा सकता है। आवेदक या पीड़ित व्यक्ति यूआईडीएआई दिल्ली के मेल आईडी help@uidai.giv.in पर भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। इसके साथ ही संबंधित उपखण्ड (राजस्व) अधिकारी के कार्यालय में जाकर भी शिकायत दर्ज करा सकते हैं। जिले में आधार के संबंध में जिला ई-गवर्नेन्स प्रबंधक के मेल आईडी degssidhi@gmail.com पर भी लिखित में शिकायत दर्ज करा सकते हैं।

बिल्कुल मुफ्त में शुरू करें Aadhaar Card केंद्र फ्रेंचाइजी, हर महीने होगी  बढ़िया कमाई | Zee Business Hindi

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag