महिलाएं बोली- बाइक से फालतू घूमने वाले लड़कों पर कार्रवाई नहीं करती पुलिस
डबरा (बेजोड रत्न ब्यूरो)। शहर में चल रहे कोचिंग संस्थानों के बाहर आसमाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है, सभी कोचिंग में पढ़ने वाले छात्र व उनके दूसरे साथी हैं। ये बाइक से आकर कोचिंग के बाहर छात्राओं को देखकर स्टंट करते हैं, इसको लेकर क्षेत्र की महिलाओं ने नाराजगी जताई है, महिलाओं का कहना है कि पुलिस ऐसे लड़कों पर कार्रवाई करे। शहर में संतकंवर राम स्कूल रोड, गीता टॉकीज, कमलेश्वर कॉलोनी में कई कोचिंग सेंटर हैं, इनमें छात्र व छात्राएं पढ़ने आते हैं। यहां किसी भी तरीके की पुलिस सुरक्षा नहीं रहती है। पुलिस की गश्त भी यहां नहीं होती है, छात्राएं कोचिंग पढ़ने आती हैं तो कुछ असामाजिक तत्व उन पर कमेंट करते हैं।
इस मामले में प्राइवेट टीचर एसोसिएशन के अध्यक्ष सौरभ दुबे का कहना है कि कोचिंग सेंटरों के बाहर कई असामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है। ये छात्राओं को देखकर बाइक से स्टंट भी करते हैं। हम उन्हें यहां से हटाते हैं वे वापस आ जाते हैं, या कुछ देर खड़े हो जाते हैं। कई बार पुलिस को भी अवगत करा दिया गया है, लेकिन फिर भी इन लोगों पर किसी भी तरह की कार्रवाई नहीं होती है।
थाना प्रभारी केपी यादव का कहना है कि जानकारी मिली है कि गीता टॉकीज, कमलेश्वर कॉलोनी क्षेत्र में कोचिंग संस्थानों के बाहर असामाजिक तत्वों का जमावड़ा रहता है। जानकारी मिलने पर तुरंत पुलिस फोर्स को मौके पर भेजा जाता है, फालतू खड़े होने पर कड़ी कार्रवाई करने की हिदायत देंगे।
पुलिस चैकी रहती है खाली...
संतकंवर राम स्कूल चैराहे पर पिछले दिनों सुरक्षा की दृष्टि से पुलिस चैकी की स्थापना की गई थी, इसमें पुलिसकर्मियों की ड्यूटी भी लगाई गई थी कुछ समय तक तो पुलिस की मॉनिटरिंग रही। अब हम बात करें तो यह चैकी केवल औपचारिकता बनकर रह गई है, पुलिस चैकी में कोई भी पुलिस कर्मी उपस्थित नहीं रहता है इससे छात्राएं व आमजन असुरक्षित महसूस कर रहे हैं।
मनचलों पर कार्रवाई के लिए सड़क पर उतरी पुलिस..........
मनचलों पर कार्यवाही करने के लिए सिटी थाना प्रभारी केपी यादव के नेतृत्व में पुलिस टीम ने कोचिंग सेंटरों पर पहुंचकर दो पहिया वाहन चालक जो फर्राटे मारते हुए दिखे ऐसे कुछ लोगों को पुलिस ने रोककर पूछताछ शुरू की। खाकी को देखकर कई मनचलों के हौसले इस प्रकार टूटे कि पुलिस को देखकर मौके से भाग निकले। थाना प्रभारी ने कई नए लडकों को रोककर हिदायत भी दी है कि पहली बार छोड रहा हूं अगली बार मौका नहीं मिलेगा इसलिए अभी भी वक्त है कोचिंग सेंटरों के बाहर न खडे हो।