- जिम में वर्कआउट करते समय ट्रेडमिल में आया करंट 24 साल के युवक की मौत

जिम में वर्कआउट करते समय ट्रेडमिल में आया करंट 24 साल के युवक की मौत

नई दिल्ली । दिल्ली के रोहिणी के केएन काटजू मार्ग इलाके में एक जिम के अंदर ट्रेडमिल में करंट आने से युवक की मौत हो गई। घटना मंगलवार सुबह सात बजे की है। मृतक 24 साल का है। पुलिस ने जिम संचालक अनुभव दुग्गल के खिलाफ लापरवाही से मौत की धाराओं में केस दर्ज कर लिया है। हादसे के बाद क्राइम और एफएसएल की टीम रोहिणी सेक्टर-15 में ‘जिमप्लेस फिटनेस जोन’ नाम से चल रहे जिम में पहुंची। जांच के बाद एफएसएल की टीम ने पुलिस को बताया कि ट्रेडमिल के मेटल पार्ट में करंट आ रहा है।
Delhi: जिम में वर्कआउट करते समय 24 साल के युवक की मौत, ट्रेडमिल में करंट की  वहज से गई जान | ?? LatestLY हिन्दी

 पुलिस ने जांच और चश्मदीद के बयान पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस ने जिम में लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज भी जब्त कर ली है। पुलिस के मुताबिक, फुटेज में नजर आ रहा है कि सक्षम नाम का युवक वर्कआउट करने के बाद जैसे ही ट्रेडमिल पर बैठता है, उसे करंट लग जाता है, जिससे उसकी मौत हो जाती है। मृतक सक्षम दिव्य ज्योति अपार्टमेंट सेक्टर-19 रोहिणी में रहता था। 

Delhi youth electrocuted to death while doing treadmill exercise at gym,  Delhi News in Hindi - www.khaskhabar.com
वह गुरुग्राम स्थित एक मल्टी नेशनल कंपनी में जॉब करता था। वह रोहिणी सेक्टर-15 स्थित जिम में वर्कआउट करता था। बताया जा रहा है कि परिजन बेटे की शादी के लिए लड़की भी देख रहे थे। बताया जा रहा है कि सक्षम के पास में ही केशव नाम का युवक भी वर्कआउट कर रहा था। सक्षम को गिरते देख केशव ने उसका हाथ पकड़ लिया, जिससे केशव को भी करंट लगा, लेकिन उसने किसी तरह संभल कर ट्रेडमिल मनीश बंद कर दी। केशव ने तुरंत बाकी लोगों की मदद से सक्षम के हाथ-पैर रगड़े, लेकिन उसकी बॉडी में कोई हरकत नहीं हुई। 

ये भी जानिए...................
दिल्ली: वर्कआउट के दौरान करंट से युवक की मौत, पुलिस ने जिम मालिक को किया  गिरफ्तार - Dainik Dehat
आनन-फानन में सभी उसको अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने सक्षम को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मामले में केशव का बयान दर्ज किया है। वहीं सक्षम की मौत से घर में कोहराम मचा हुआ है। वह घर का इकलौता बेटा था। मल्टी नेशनल कंपनी में जॉब करता था। परिवार वाले उसके लिए लड़की ढूंढ रहे थे, लेकिन एक हादसे से पूरा परिवार बिखर गया।

Comments About This News :

खबरें और भी हैं...!

वीडियो

देश

इंफ़ोग्राफ़िक

दुनिया

Tag